Tecno Phantom V Flip की लॉन्चिंग डेट अनाउंस, जानिए संभावित फीचर्स

[ad_1]

Tecno Phantom V Flip : टेक्नो जल्द ही Phantom V Fold लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन की डिजाइन बुक फोल्ड के आकार की है. Phantom V Fold फोन कंपनी का फोल्ड फोन लाइनअप का फोन है. वहीं Tecno ने Phantom V Fold फोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर दी है, जो कि 22 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होगा.

अगर आप टेक्नो के फोन के लवर्स है, तो आपको Phantom V Fold फोन की डिटेल्स जरूर जाननी चाहिए. आपको बता दें यहां हम आपके लिए Phantom V Fold फोन की डिटेल्स बता रहे हैं. आइए जानते हैं Phantom V Fold फोन में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है.

Tecno Phantom V Flip इस हफ्ते लॉन्च होगा

टेक्नो ने एक मीडिया इविटेशन शेयर किया है जिसमें पुष्टि की गई है कि Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन 22 सितंबर को इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. वहीं कंपनी ने “ टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी के लॉन्च की पुष्टि करते हुए अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है जो इसके खरीदारों को ‘फ्लिप इन स्टाइल’ के लिए प्रेरित करता है. नया स्मार्टफोन 22 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे IST पर ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा.

Tecno ने भी इसी समय भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स साइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा. ई-कॉमर्स साइट ने इसके लिए अपनी माइक्रोसाइट भी बनाई है. 

Tecno Phantom V Flip संभावित स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार Tecno Phantom V Flip में 6.9 इंच के प्राइमरी FHD+ डिस्प्ले और 1080p के रेजोल्यूशन के साथ आएगी. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पावर देने के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 चिपसेट होने की उम्मीद है.

Tecno की कस्टम HiOS परत के साथ Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है, Tecno Phantom V Flip में 64MP मुख्य कैमरा और 32MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा प्रदर्शित होने का अनुमान है. लीक्स के अनुसार यह फ्लिप फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. वहीं टेक्नो फैंटम वी फ्लिप में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें : 

WhatsApp पर किसने किया है ब्लॉक, पलभर में चलेगा पता, इस ट्रिक को नहीं जानते लोग!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *