Oil room heater vs Electric heater : दोनों में से आपके लिए कौन सा बेस्ट, यहां जानिए डिटेल

[ad_1]

Oil room heater vs Electric heater : सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. दीपावली के बाद तापमान में अचानक 3 डिग्री की कमी देखी गई है, जो अपने वाली कड़कड़ाती ठंड का इशारा मात्र है. अगर आप भी सर्दी के मौसम में ठिठुरन से बचना चाहते हैं, तो आपको अपने रूम में हीटर का यूज करना शुरू कर देना चाहिए. आपको बता दें मार्केट में दो तरक के हीटर मौजूद है, जिसमें एक ऑयल हीटर है तो दूसरा इलेक्ट्रिक हीटर है. इन दोनों ही हीटर में काफी अंतर है और दोनों के कुछ फायदे और नुकसान हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

ऑयल हीटर के फायदे

ऑयल हीटर तेल से नहीं चलते बल्कि बिजली से हीटर की ग्रिल में भरे हुए ऑयल को गर्म किया जाता है और ये गर्म होने के बाद रूम के टेम्परेचर को गर्म करता है. एक बार जब ऑयल हीटर का रेडिएटर गर्म हो जाता है तो ये बिजली की सप्लाई लेना बंद कर देते हैं.

ऑयल हीटर इलेक्ट्रिक हीटर के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं. आपको बता दें इलेक्ट्रिक हीटर को चलाने के लिए लगातार बिजली की आवश्यकता होती है, जबकि ऑयल हीटर का रेडिएटर गर्म होने के बाद पावर को कट कर देता है, जिससे आपकी बिजली की खपत कम होती है.

पर्यावरण के लिहाज से भी ऑयल हीटर को बेस्ट माना जाता है, क्योंकि ये कम बिजली की खपत करते हैं, जिससे कार्बन फुटप्रिंट भी कम उत्पन्न होते हैं और ये पर्यावरण को संरक्षित रखने में मददगार साबित होता है.

ऑयल हीटर को यूज करने में किसी तरह की आवाज नहीं होती, जिससे इसे यूज करने पर एकाग्रता भी भंग नहीं होती है. और आप इसे रात में चलाकर आराम से सुकून की नींद ले सकते हैं.

इलेक्ट्रिक रूम हीटर के फायदे

तत्काल हीटिंग: चूंकि कॉइल धातु या सिरेमिक से बने होते हैं, इलेक्ट्रिक रूम हीटर तुरंत गर्म हो जाते हैं और कमरे के भीतर गर्मी फैलाते हैं. आउटपुट त्वरित है और छोटी और बड़ी जगहों के लिए ये बेहतर होते हैं.

पोर्टेबिलिटी: इलेक्ट्रिक रूम हीटर कॉम्पैक्ट और हल्के होते हैं. इससे उन्हें एक कमरे से दूसरे कमरे तक ले जाना आसान हो जाता है.

यह भी पढ़ें : 

Samsung Galaxy Buds 3 Pro इस तारीख को होंगे लॉन्च, इसमें ये खास होंगे फीचर्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *