<p style="text-align: justify;">गूगल फोटोज ऐप का इस्तेमाल आप सभी जरूर करते होंगे. इस ऐप में कंपनी ने 2 नए फीचर जोड़े हैं. दरअसल, टेक जॉइंट गूगल ने दो नए एआई-संचालित फीचर पेश किए हैं जो अव्यवस्था को कम करने और स्क्रीनशॉट और दस्तावेजों को एल्बम में कैटेगराइज करने में मदद करते हैं. कंपनी ने फोटो स्टैक्स नाम से एक फीचर जारी किया है जो किसी भी एक जैसी दिखने वाली फोटोज को एक स्टैक में रखने में मदद करता है. इससे आपको एक जैसी और एक समय पर ली गई सभी फोटो एक जगह मिल जाती हैं और आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.</p>
<p style="text-align: justify;">AI पॉवर्ड फोटो स्टैक आपकी उन फोटो को भी एक जगह व्यवस्थित करता है जो उसे लगता है कि बढ़िया आई हैं. हालांकि आप इस फीचर को टर्न ऑफ और मॉडिफाई भी कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>AI आपके डॉक्यूमेंट और स्क्रीनशॉट को करेगा कैटेगराइज </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">दूसरा अपडेट जो कंपनी ने ऐप में यूजर्स को दिया है वो ये है कि अब आपके स्क्रीनशॉट और डॉक्यूमेंट को AI कैटेगरी के हिसाब से रखेगा. जैसे बिल्स आदि एक जगह होंगे, आपके आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि एक फोल्डर में होंगे. इसी तरह नोट्स का एक अलग फोल्डर AI अपने आप बना लेगा.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कैलेंडर में ऐड होंगे रिमाइंडर </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">गूगल फोटोज आपकी गैलरी में मौजूद इम्पोर्टेन्ट जानकारी को कैलेंडर में भी ऐड करेगा. जैसे अगर कोई फ्लाइट टिकट का स्क्रीनशॉट आपने लिया हुआ है तो आप इसकी जानकारी को कैलेंडर में ऐड कर रिमाइंडर सेट कर पाएंगे जिससे आपकी फ्लाइट मिस न हो और आपको समय पर अपडेट मिल जाए. इसी तरह आप बिल रिमांइडर समेत दूसरी चीजें भी सेट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने AI को ऐप में लाकर लोगों का काफी काम आसान किया है और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर जोर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="iPhone 14 यूजर्स के लिए अच्छी खबर, एप्पल फ्री में 2 और साल के लिए देगी ये सर्विस" href="https://www.abplive.com/technology/iphone-14-users-will-get-another-2-year-of-free-satellite-service-says-tim-cook-2538892" target="_blank" rel="noopener">iPhone 14 यूजर्स के लिए अच्छी खबर, एप्पल फ्री में 2 और साल के लिए देगी ये सर्विस</a></strong></p>
Source link