शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स चढ़कर 72000 के पास खुला तो निफ्टी 21,825 पर ओपन

[ad_1]

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज ऑटो और आईटी शेयरों की हलचल के दम पर बाजार की ओपनिंग अच्छी तेजी के साथ हुई है. बाजार के टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल 3 फीसदी के करीब चढ़कर खुला है और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं आईटी शेयरों का मेन शेयर टीसीएस भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स देखें तो इसमें आईटी शेयर्स छाए हुए हैं.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 239.40 अंकों या 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 71,970 पर खुला है. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 53.50 अंकों या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 21,825 के लेवल पर ओपन हुआ है. 

ओपनिंग के समय पेटीएम का सर्किट खुला- आधे घंटे बाद 5 फीसदी ऊपर 

3 दिनों की लगातार गिरावट के बाद पेटीएम के शेयर का सर्किट खुल गया है और इसमें निचले लेवल से रिकवरी दिख रही है. सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर पेटीएम का शेयर 4.03 फीसदी की गिरावट के साथ 420.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसका लोअर सर्किट में रहने का सिलसिला टूटा है. वहीं सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर पेटीएम का शेयर 5.53 फीसदी की बढ़त के साथ 462.75 के लेवल पर दिख रहा है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज गिरावट में

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज गिरावट में दिख रहे हैं. कल 14 फीसदी की तेजी इनमें आई थी क्योंकि इसके पेटीएम के वॉलेट बिजनेस को खरीदने की खबरें चल रही थी. हालांकि रात को ही जियो फाइनेंस ने साफ कर दिया कि कंपनी की पेटीएम के वॉलेट बिजनेस को खरीदने के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है. आज इस खबर के बाद शेयर कमजोरी में है और ये 3.32 फीसदी गिरकर 279.50 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.

सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 14 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल 2.77 फीसदी और टीसीएस 2.76 फीसदी ऊपर है. एचसीएल टेक 2.74 फीसदी चढ़ा है और विप्रो 2.24 फीसदी की तेजी पर है. मारुति में 1.35 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.23 फीसदी की उछाल पर हैं. 

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी के शेयरों को देखें तो इसके 50 में से 32 शेयर उछाल के साथ दिख रहे हैं जबकि 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. शेयर बाजार में आज निफ्टी में आईटी स्टॉक्स का बोलबाला दिख रहा है और टॉप 3 शेयर आईटी के ही हैं. टीसीएस 3.6 फीसदी, एचसीएल टेक 2.83 फीसदी और विप्रो 2.57 फीसदी की उछाल के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स बने हुए हैं. इनके अलावा भारती एयरटेल 2.53 फीसदी और यूपीएल 1.78 फीसदी चढ़कर ट्रेड दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

पेटीएम का वॉलेट कारोबार खरीदेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज? अधिग्रहण की खबरों पर बता दी सच्चाई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *