WhatsApp Web यूज करने वाले यूजर्स को जल्द मिलेगा ये फीचर, फिर बार-बार मोबाइल खोलने की नहीं होगी

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया कंपनी वॉट्सऐप अपने वेब वर्जन में यूजर्स को जल्द एक नया फीचर देने वाली है. दरअसल, कंपनी वेब यूजर्स को स्टेटस शेयर करने का ऑप्शन देने वाली है ताकि आप बिना फोन खोले भी लैपटॉप या डेक्स्टप से काम की चीजों को पोस्ट कर पाएं. वॉट्सऐप आपको टेक्स्ट और मीडिया दोनों का ऑप्शन देगी. फिलहाल ये अपडेट कुछ वॉट्सऐप वेब बीटा टेस्टर्स के पास मौजूद है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी वेब यूजर्स के लिए जारी कर सकती है.बता दें, वेब की तरह डेस्कटॉप ऐप वर्जन में भी फिलहाल स्टेटस को शेयर करने का ऑप्शन नहीं मिलता है. हो सकता है कंपनी आने वाले समय में इसमें भी ये फीचर दे.</p>
<p style="text-align: justify;">इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर्स सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकता हैं. वॉट्सऐप मोबाइल, डेस्कटॉप, वेब और iPad सभी के लिए बीटा वर्जन ऑफर करता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कई नए फीचर्स पर चल रहा काम&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जो आने वाले समय में यूजर्स को मिलेंगे. जल्द कंपनी यूजरनेम फीचर रोलआउट करेगी. इसकी मदद से आप बिना नंबर के भी एक दूसरे को वॉट्सऐप में ऐड कर पाएंगे. हर व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा जैसा इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि में होता है. कंपनी एंड्रॉइड ऐप के इटरफेस को भी बदलने वाली है. जल्द आपको सारे ऑप्शन टॉप की बजाय बॉटम में मिलेंगे जैसा आईफोन में होता है. हाल ही में वॉट्सऐप ने यूजर्स को वॉइस नोट के लिए व्यू वंस जैसा फीचर दिया है. इसकी मदद से आप अपनी आवाज को केवल एकबार सुनने के लिए सेट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="Deepfake: सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों के लिए जारी की एडवाइजरी, 7 दिन के अंदर मांगी ये रिपोर्ट&nbsp;" href="https://www.abplive.com/technology/advisory-issued-by-it-ministry-to-social-media-platforms-on-deepfake-have-asked-to-send-action-cum-taken-report-2570556" target="_self">Deepfake: सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों के लिए जारी की एडवाइजरी, 7 दिन के अंदर मांगी ये रिपोर्ट&nbsp;</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><br /><br /></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *