WhatsApp, Telegram और snapchat लीक कर सकते हैं आपका IP एड्रेस, बचने के लिए ये करें

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">करोड़ों लोग आज वॉट्सऐप, स्नैपचैट, टेलीग्राम जैसे दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर कॉल और चैट्स के लिए निर्भर हैं. इन्हीं के जरिए व्यक्ति आज जानकारी एक जगह से दूसरी जगह तक भेजता है. सोशल मीडिया ऐप्स हमारी जिंदगी का अब एक हिस्सा बन चुके हैं और हर रोज हम इनमें घंटे व्यतीत करते हैं. हालांकि भले ही ये ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हो लेकिन ये ऐप्स हमारी प्राइवेसी में भी खलल डालते हैं. दरअसल, कॉल के दौरान दूसरा व्यक्ति आपकी लोकेशन आईपी एड्रेस के माध्यम से जान सकता है. पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स वॉट्सऐप, टेलीग्राम, मैसेंजर, फेसटाइम, स्नैपचैट आदि आपका आईपी एड्रेस सामने वाले व्यक्ति को प्रदान कर सकते हैं, अगर आपने ये फीचर ऑन रखा है. जानिए इस बारे में.</p>
<p style="text-align: justify;">इस तरह के सोशल मीडिया ऐप्स पीयर-टू-पीयर कनेक्शन का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए करते हैं. पीयर-टू-पीयर या p2p कनेक्शन प्राइवेट होता है जिसका मतलब है कि कॉल आपके और सामने वाली व्यक्ति के बीच है और केवल आप दोनों ही एक दूसरे की बातें सुन सकते हैं. कॉलिंग के दौरान कोई भी सर्वर इंवॉल्व नहीं होता जिससे बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. हालांकि p2p कॉल कनेक्शन के साथ एक रिस्क ये है कि ये आपके आईपी एड्रेस को दूसरे व्यक्ति को बता सकता है. सामने वाला यूजर थोड़ा सा दिमाग लगाकर आपके आईपी एड्रेस का पता लगा सकता है जिसके जरिए आपकी लोकेशन को एक तरीके से जाना जा सकता है. आईपी एड्रेस वैसे सटीक लोकेशन तो नहीं बताता है लेकिन एक ज्योग्राफिकल एरिया के बारे में सामने वाले यूजर को बता देता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन बातों का रखना चाहिए ध्यान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कभी भी अननोन नंबर से कॉल एक्सेप्ट न करें और यदि आपको ऐसा कॉल आता है तो फौरन उसे ब्लॉक करें. यदि आप नहीं चाहते कि आपका आईपी एड्रेस सामने वाले व्यक्ति को पता लगे तो इसके लिए p2p कनेक्शन को डिसेबल कर एक सर्वर का इस्तेमाल करें. &nbsp;हालांकि सर्वर का इस्तेमाल करने से कॉल क्वालिटी थोड़ी कम हो जाती है लेकिन आपकी सेफ्टी बनी रहती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कैसे बंद करें P2P&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">टेलीग्राम में आप सेटिंग के अंदर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के ऑप्शन में कॉल्स पर जाकर पीयर-टू-पीयर कनेक्शन को डिसएबल कर सकते हैं. टेलीग्राम की तरह वॉट्सऐप भी कॉल के दौरान आपके आईपी एड्रेस को सेफ रखने के लिए एक नई फीचर पर काम कर रहा है जो जल्द लाइव होगा. इस विषय में हमने एक लेख भी ववेबसाइट पर लिखा है. आप उसे भी चेक कर सकते हैं. फिलहाल मैसेंजर और स्नैपचैट में इस तरह का फीचर मौजूद नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="Instagram को मस्क ने बताया इस एडल्ट वेबसाइट का लाइट वर्जन, कही ये बात&nbsp;" href="https://www.abplive.com/technology/elon-musk-compared-mark-zuckerberg-platform-instagram-to-adult-website-onlyfans-2530212" target="_blank" rel="noopener">Instagram को मस्क ने बताया इस एडल्ट वेबसाइट का लाइट वर्जन, कही ये बात&nbsp;</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *