WhatsApp Group Calling: अब एक साथ 31 लोगों से कर पाएंगे ग्रुप कॉल, यहां जानें आसान स्टेप्स

[ad_1]

WhatsApp Group Calling: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग के की लिमिट बढ़ा दी है, अब आप एक साथ इस मैसेजिंग ऐप पर 31 लोगों के साथ बात कर सकते हैं, पहले वॉट्सऐप पर ये लिमिट 7 थी, जिसे बढ़ाकर 15 किया गया और अब इसे बढ़ाकर 31 कर दिया गया है. आपको बता दें वॉट्सऐप ने फिलहाल इस फीचर को iOS वर्जन के लिए ही लाइव किया है.

आपको बता दें WhatsApp ने पिछले साल इस फीचर का ऐलान किया था और बताया कि आने वाले समय में ग्रुप कॉल्स में कुल 32 यूजर्स एक साथ बात कर सकेंगे. नया फीचर काफी हद तक Microsoft Teams और Google Meet के समान एक साथ कई लोगों को मीटिंग करने में मदद करेगा.

iOS वर्जन को मिलेगा ये फीचर

वॉट्सऐप ने इस फीचर को फिलहाल iOS वर्जन के लिए लॉन्च किया है, जिसमें ये यूजर्स अब 31 लोगों के साथ ग्रुप कॉल कर सकते हैं. अगर आप इस फीचर को एक्टिव करना चाहते हैं, तो यहां हम इसके स्टेप्स आपको बता रहे हैं. आपको बता दें वॉट्सऐप की ओर से इसके एंड्रॉयड वर्जन को रोलआउट करने के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया.

31 लोगों को कैसे जोड़े गुप कॉल में? 
 
सबसे पहले उस ग्रुप चैट को खोलें, जहां आप कॉल शुरू करना चाहते हैं.
अब वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें, जो स्क्रीन के टॉप पर मौजूद होगा.
अब कंफर्म करें कि आप ग्रुप को कॉल करना चाहते हैं.
यहां यदि आपके ग्रुप में 32 या उससे कम यूजर्स हैं, तो सभी उपलब्ध यूजर्स के साथ आपका ग्रुप कॉल शुरू हो जाएगा.
ध्यान रहें कि यदि ग्रुप में 32 से ज्यादा भागीदार हैं, तो आपको उन 31 यूजर्स को चुनना होगा, जिनसे आप बात करना चाहते हैं.
भागीदारों को चुनने के बाद आप वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप कर आप कॉल शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 

3 मिस्ड कॉल और बैंक अकाउंट खाली! Sim स्वैप स्कैम में सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं लोग, जानें बचने का तरीका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *