[ad_1]
WhatsApp Profile Info. Update: यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर ऐप में नए अपडेट देते रहती है. इस बीच, कंपनी के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. दरअसल, कंपनी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चैट विंडो में लास्ट सीन के अलावा प्रोफाइल इनफार्मेशन को दिखाने के लिए काम कर रही है. यानि नए फीचर के तहत आपको चैट विंडो में यूजर के लास्ट सीन के अलावा प्रोफाइल इनफार्मेशन भी दिखेगी. साथ ही यूजर लास्ट सीन और प्रोफाइल इनफार्मेशन के बीच स्विच कर पाएंगे.
लास्ट सीन आपको तब दिखेगा जब सामने वाले व्यक्ति और आपने इसे ऑन किया होगा. चैट विंडो से किसी यूजर की स्थिति को तुरंत जांचने की क्षमता वास्तव में उपयोगी है क्योंकि अब आपको प्रोफ़ाइल इनफार्मेशन जानने के लिए स्क्रीन को टैप और खोलने की आवश्यकता नहीं होगी और आप ये बाहर से ही देखने में सक्षम होंगे. इससे आपको यूजर्स के नए स्टेटस भी दिखते रहेंगे.
फिल्हाल ये अपडेट वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर किया है. नया फीचर एंड्रॉइड बीटा के 2.23.25.11 वर्जन में देखा गया है. यदि आप भी कंपनी के लेटेस्ट फीचर सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.
कई नए फीचर्स पर काम कर रही कंपनी
वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. पिछले कुछ समय में कंपनी ने शॉर्टकट बटन, जो आपको चैटजीपीटी-जैसे एआई-संचालित चैटबॉट के साथ बातचीत करने की सुविधा देता है, समूह वार्तालापों के लिए नई वॉयस चैट, एंड्रॉइड और आईओएस के लिए ईमेल सत्यापन आदि प्रदान किया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
यह भी पढ़ें:
Apple में कैसे मिल सकती है नौकरी? Tim cook ने बताए 4 स्किल्स, आप में हैं?
[ad_2]
Source link