WhatsApp ने शुरू की नए फीचर्स की टेस्टिंग, यूजर्स को जल्द मिलेंगे सर्च और अपडेट टैब के ऑप्शन

[ad_1]

WhatsApp Feature : वॉट्सऐप ने हाल ही में कई नए फीचर रोल आउट किए है, इससे एंड्रॉयड यूजर्स के को वॉट्सऐप का नया एक्सपीरियंस मिल रहा है. अब WABetaInfo की नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप नया सर्च फीचर टेस्ट कर रहा है.

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप अपडेट टैब के लिए सर्च ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है. ताकि यूजर्स उन जरूरी स्टेटस को असानी से सर्च कर सकें. वॉट्सऐप का नया सर्च टैब एंड्रॉयड वर्जन 2.23.20.16 बीटर वर्जन पर रोलआउट हो गया है और अपडेट Google Play Store के जरिए इस्टॉल करने के लिए उपलब्ध है.

अपडेट टैब में नया सर्च फीचर क्या है?

WABetaInfo की पोस्ट के अनुसार वॉट्सऐप में अपडेट टैब ऐप के बार में दिया जाएगा, जिसके अंदर सर्च बटन दिया जाएगा और यूजर्स इसकी मदद से स्टेटस अपडेट, फॉलो किए गए चैनल और वेरिफाई चैनलों को सर्च कर सकेंगे. 

अपडेट टैब फीचर से यूजर्स को क्या होगा फायदा?

वॉट्सऐप का नया फीचर काफी बेहतर है, कंपनी ने इस फीचर को यूजर्स के हिसाब से डिजाइन किया है और इसको यूज करना काफी आसान है. आपको बता दें वॉट्सऐप के अपडेट टैब फीचर के लिए यूजर्स मैसेज, फोटो, वीडियो और लिंक का आसानी से सर्च कर सकेंगे. वहीं जो यूजर इस फीचर को एक बार इस्तेमाल कर लेंगे, वे इसे बार-बार यूज करना शुरू कर देंगे.

नए अपडेट टैब फीचर के फायदे

  • यूजर्स अधिक तेजी से और आसानी से जानकारी पास सकेंगे.
  • यूजर्स मैसेज और इंफोरर्मेशन पर नजर रख सकेंगे.
  • यूजर्स को लंबा स्क्रॉल नहीं करना होगा.
  • यूजर्स अपनी जरूरत की जानकारी को जल्दी पास सकेंगे.

कुल मिलाकर, नया सर्च फीचर वॉट्सऐप के लिए एक जरूरी फीचर है, जो यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है. अगर आप भी इस फीचर को यूज करना चाहते हैं, तो अपने वॉट्सऐप ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 

Pixel 8 series में मिलेगा AI फीचर, लीक्स में आई कई डिटेल सामने, यहां जानें सबकुछ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *