[ad_1]
Imran Tahir Catch In SA20: 44 साल के साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग मुकाबले में इमरान ताहिर ने ऐसा कैच पकड़ा जिसके बाद बल्लेबाज समेत फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों को यकीन नहीं हुआ. इमरान ताहिर स्क्वॉयर लेग में 30 यार्ड घेरे के अंदर फील्डिंग कर रहे थे. विपक्षी टीम के बल्लेबाज ने शॉट लगाया, लेकिन गेंद हवा में सीधी खड़ी हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इमरान ताहिर का कैच…
स्क्वॉयर लेग में 30 यार्ड घेरे के अंदर इमरान ताहिर को अपने पीछे दौड़ना था, लेकिन इस 44 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंद तक पहुंचकर शानदार कैच लपका. इस कैच के बाद हर कोई हैरान रह गया. वहीं, इमरान ताहिर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस कैच को पकड़ने के बाद इमरान ताहिर खुशी के मारे उछल पड़े. इस स्पिनर का जोश देखते ही बन रहा था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
WHAT A CATCH BY 44-YEAR-OLD TAHIR. 🤯 🔥pic.twitter.com/clIdflTW5j
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2024
एलिमिनेटर में आमने-सामने है पार्ल रॉयल्स और जोहांसबर्ग सुपर किंग्स
बताते चलें कि आज साउथ अफ्रीका टी20 लीग का एलिमिनेटर खेला जा रहा है. इस एलिमिनेटर में पार्ल रॉयल्स और जोहांसबर्ग सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम 18.5 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई. इस तरह जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के सामने एलिमिनेटर जीतने के लिए 139 रनों का लक्ष्य है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. लिहाजा, पार्ल रॉयल्स की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link