Uber ऐप से ट्रेवल करने वालों की होगी मौज, आ रहा पैसे बचाने वाला ये फीचर

[ad_1]

मेट्रो शहरों में अगर हमें या हमारे परिवार को कहीं एक से जगह से दूसरी जगह जाना हो तो हम सभी Uber, Ola आदि ऐप बेस्ड कैब्स का इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो के बाद ये एक ऑप्शन खूब यूज किया जाता है. अगर आप Uber से फ्रिक्वेंटली ट्रेवल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, कंपनी Uber Flex नाम से एक फीचर आने वाले समय में मेट्रो शहरों में भी लाने वाली है.

क्या है Uber Flex?

उबर का Uber Flex फीचर पहले से टियर 2 और 3 शहरों में उपलब्ध है. इस फीचर के तहत कंपनी लोगों को खुद अपनी राइड का प्राइस तय करने का ऑप्शन देती है. यानि आप खुद अपनी यात्रा का एक अमाउंट तय कर सकते हैं. जिस तरफ वर्तमान में Indrive में ये होता है, ठीक ऐसा ही Uber में भी जल्द होगा. कंपनी ने Uber Flex फीचर को पिछले साल अक्टूबर में शुरू कर दिया था. हालांकि तब ये टियर 2 और 3 शहरों में ही उपलब्ध था. अब कंपनी इस सर्विस को मेट्रो शहरों के लोगों के लिए भी ला रही है.

Uber Flex service live in India's Surat

पहले Uber ने इस सर्विस को केवल कैब्स के लिए शुरू किया था जिसे बाद में ऑटो के लिए भी लाया गया. नए फीचर के जुडने के बाद आपको ऐप में राइड बुकिंग करते वक्त एक नया ऑप्शन Go Flex नाम से मिलेगा. इसपर क्लिक करने के बाद यात्रा का एक वाजिफ अमाउंट स्क्रीन पर आएगा जिसे आप बाद में बड़ा या कम कर सकते हैं. ध्यान दें, Flex फीचर एक शहर में Uber की कुछ ही सर्विस के लिए उपलब्ध होगा. यानि कैब्स, ऑटो, प्रीमियम, रेंटल्स आदि सभी में आपको ये ऑप्शन नहीं मिलेगा. साथ ही राइड की पेमेंट आप पहले की तरह कैश और डिजिटल दोनों तरह से कर सकते हैं.

बता दें, Uber इस फीचर को भारत के अलावा लेबनान, केन्या और लैटिन अमेरिका के बाजारों के अलावा दूसरे जगह भी टेस्ट कर रही है.    

यह भी पढ़ें:

WhatsApp ने इन यूजर्स को दिया नया फीचर, बदल पाएंगे ऐप का कलर, डिटेल जानिए

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *