[ad_1]
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया कंपनी टेलीग्राम ने अपने ऐप में कुछ नए फीचर्स ऐड किए हैं. टेलीग्राम के 10.5.0 अपडेट में कंपनी ने कॉलिंग इंटरफेस को बदला है, साथ ही बॉट्स को अपग्रेड और थानोस एनिमेशन को भी ऐप में डिलीट होते हुए मैसेजेस के लिए जोड़ा है. नया अपडेट न सिर्फ नए फीचर्स लेकर आता है बल्कि ये पहले से कम रिसोर्सेज भी यूज करता है जिससे बैटरी की खपत ज्यादा नहीं होती और ये फास्ट काम करता है.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये 2023 का दसवां अपडेट है. नए अपडेट में कंपनी ने कॉलिंग इंटरफेस को एकदम बदल दिया है. अब आपको कॉलिंग के दौरान एक नए तरह का एनिमेशन और इमोजी बैकग्रॉउंड स्क्रीन पर दिखाई देंगे. साथ ही ये कॉल के स्टेटस के हिसाब से बदलते भी रहेंगे. जैसे अगर कॉल रिंगिंग मोड में होगी तो कुछ अलग एनीमेश नजर आएगा, पिकअप के दौरान कुछ और, कॉल खत्म होते हुए बैकग्राउंड फिर बदल जाएगा. कंपनी ने कहा कि नए अपडेट में उसने कई बग्स को फिक्स किया है, साथ ही कॉल क्वॉलिटी को भी बेहतर करने पर काम किया गया है. वेबसाइट के मुताबिक, टेलीग्राम इस साल ऑडियो और वीडियो कॉल क्वॉलिटी को और बेहतर करने के लिए नए अपडेट्स लाएगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>मैसेज डिलीट करते हुए दिखेगा थानोस इफेक्ट </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल टेलीग्राम ने iOS ऐप में ऑटो-डिलीट मैसेज के लिए थानोस इफेक्ट जारी किया था. इसमें मैसेज एक एनिमेशन के तहत गायब होते हैं. अब कंपनी इस इफेक्ट को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी लाई है. इसके अलावा कंपनी ने बॉट्स के लिए भी रिएक्शन, मैनेज रिएक्शन कोट्स और लिंक का भी अपडेट दिया है. यदि आप टेलीग्राम पर बॉट्स और मिनी ऐप्स बनाना चाहते हैं तो कंपनी के बॉट गाइड ऑप्शन पर जाकर डिटेल में जानकारी हासिल कर सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="स्मार्टफोन लवर्स के लिए कल का दिन बेहद खास, लॉन्च होंगे 5 स्मार्टफोन, मिलेगा 200MP का कैमरा और 5400 mAh की बैटरी" href="https://www.abplive.com/technology/redmi-note-13-and-vivo-x100-series-launching-tomorrow-at-12pm-check-expected-price-specs-and-availability-2575928" target="_blank" rel="noopener">स्मार्टफोन लवर्स के लिए कल का दिन बेहद खास, लॉन्च होंगे 5 स्मार्टफोन, मिलेगा 200MP का कैमरा और 5400 mAh की बैटरी</a></strong></p>
[ad_2]
Source link