Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1130 और निफ्टी 370 प्वॉइंट नीचे खुला

[ad_1]

Sensex and Nifty: भारतीय शेयर बाजार की आज निराशाजनक शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 1130 और निफ्टी 370 प्वॉइंट नीचे खुला है. मंगलवार को सेंसेक्स 73128.77 प्वॉइंट पर और निफ्टी 22,032 प्वॉइंट पर बंद हुए थे. इन दोनों की क्लोजिंग गिरावट के साथ हुई थी. बैंक निफ्टी में भी 1552 प्वॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई है. एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों के बाद बुधवार को खुले बाजार में निराशा दिखाई दी. एचडीएफसी के शेयर 109 रुपये गिरकर 1570 रुपये पर खुले. इनमें लगभग 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ खुले हैं. जापान में भी बाजार 1.3 फीसदी नीचे खुले हैं. दिसंबर तिमाही में चीन की आर्थिक प्रगति दर कम रहने का असर शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है. वाल स्ट्रीट भी गिरावट के साथ बंद हुआ. फेडरेल रिजर्व के अधिकारियों ने कहा था कि केंद्रीय बैंक को ब्याज दरें नहीं घटानी चाहिए. बाजार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगाए बैठा है. 

बैंकों के शेयर जा रहे नीचे 

एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार शाम को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए थे. इसका असर बुधवार सुबह दिखाई दिया. बीएसई के सेंसेक्स पर ज्यादातर बैंक के स्टॉक नीचे चल रहे हैं. इनमें यस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईसीआईसीआई, एक्सिस और कोटक के शेयर भी नीचे खुले. एनएसी के निफ्टी पर भी यही हाल है. 

शुरुआती कारोबार में ये रहे टॉप गेनर्स 

बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर कोचीन शिपयार्ड, सीजीसीएल, एमएसटीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस और एसजेवीएन टॉप गेनर्स की तरह ट्रेड कर रहे हैं जबकि निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट मजबूती के साथ खुले हैं.  

शुरुआती कारोबार में ये रहे टॉप लूजर्स 

बुधवार को बीएसई पर सबसे बड़ी गिरावट एचडीएफसी बैंक के शेयरों में देखी गई. इसके अलावा इंडिया एनर्जी एक्सचेंज, बंधन एसएंडपी, लोढा डेवलपर्स और ग्रेविटा इंडिया के शेयर भी शुरुआती कारोबार में काफी नीचे खुले. निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और डॉक्टर रेड्डीज लैब के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 

ये भी पढ़ें 

HDB IPO: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ की तैयारी, एचडीएफसी बैंक ने दिए संकेत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *