[ad_1]
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट के साथ ओपनिंग देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में करीब 750 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज ओपनिंग के समय ही 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ओपनिंग मिनटों में ही बैंक निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा फिसल गया है.
आज कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 251.67 अंक या 0.39 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 65000 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 90.20 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 19296 के लेवल पर खुला है. बैंक निफ्टी 220 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 44276.20 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत कर पाया है.
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों में कैसा है कारोबार
सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और बाकी 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के स्टॉक्स की बात करें तो इसके 50 में से केवल 15 शेयरों में तेजी का हरा निशान बना हुआ है और 35 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेक्टरवार कैसा चल रहा है कारोबार
सेक्टोरल इंडेक्स में देखा जाए तो मेटल और ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के दायरे में फिसले हुए हैं. आज करीब आधा फीसदी की गिरावट आईटी शेयरों में देखी जा रही है और फार्मा इंडेक्स 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक और एफएमसीजी में 0.44-0.44 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही है.
सेंसेक्स के किन स्टॉक्स में है तेजी
आज सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी है उनमें बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, मारुति, एमएंडएम, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आज भी 4.98 फीसदी टूटा है और इंडसइंड बैंक में 1.23 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. एलएंडटी 0.8 फीसदी और सन फार्मा 0.72 फीसदी नीचे है. एक्सिस बैंक में 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है. विप्रो 0.68 फीसदी फिसला है.
ये भी पढ़ें
Rice: देश में इस साल घटेगा चावल का उत्पादन, इस वजह से 5 फीसदी तक कम हो जाएगा प्रोडक्शन
[ad_2]
Source link