[ad_1]
Stock Market Opening: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की समिति के फैसलों का आज ऐलान होना है और इससे पहले बाजार में शानदार उछाल देखा जा रहा है. आज के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी करीब 200 अंक ऊपर खुला है और निफ्टी आईटी में भी 200 अंकों का उछाल देखा जा रहा है. आईटी शेयरों के अलावा बैंक निफ्टी में तेजी है और एसबीआई आज का बिग गेनर है.
कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 319.77 अंक या 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 81,954.58 के लेवल पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है और एनएसई का निफ्टी 52.65 अंक या 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 25,065.80 पर खुला है.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है और गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
कैसी रही बाजार की प्री-ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 299.30 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 81934.11 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 49.30 अंक या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 25062.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. गिफ्ट निफ्टी के लेवल भी आज घरेलू शेयर बाजार के अच्छी ओपनिंग पर खुलने के संकेत दे रहे थे और ये 23.85 अंक चढ़कर 25155 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link