Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार ने आज अपने ऑलटाईम हाई स्तर छू लिए और नए इतिहास रच दिए. हालांकि बाजार ऑलटाइम हाई पर क्लोज नहीं हुआ और कल के मुकाबले सेंसेक्स-निफ्टी गिरकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन भर की तेजी कारोबार बंद होने के समय गंवा दी और मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरावट के दायरे में बंद हुआ है.
कैसी रही बाजार की क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 74,683 पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 23.55 अंकों की गिरावट के बाद 22,642 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
आज दिन के ट्रेड में सेंसेक्स ने 75,124.28 का सर्वाधिक उच्च स्तर छू लिया था और एनएसई निफ्टी ने 22,768.40 के ऑलटाइम हाई लेवल को छू लिया था. हालांकि दिन के चढ़ते-चढ़ते बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई और ये बाजार को नीचे खींच लाया. सेंसेक्स आज 75,000 के नीचे ही बंद हुआ है.
बीएसई का मार्केट कैप का आंकड़ा
सुबह जो मार्केट कैप 401 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था वो बाजार के बंद होते समय वापस 400 लाख करोड़ रुपये से नीचे के आंकड़े पर आ गया है. आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 399.98 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 में से केवल 12 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं और 18 शेयर गिरावट पर क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के स्टॉक गिरावट पर रहे.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 में से 18 शेयर तेजी के साथ तो 32 शेयर गिरावट पर क्लोज हुए हैं. निफ्टी के टॉप गेनर्स में अपोलो हॉस्पिटल्स, 3.13 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. इसके अलावा हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और आय़शर मोटर्स के शेयर उछाल पर बंद हुए. निफ्टी के टॉप लूजर्स में टाइटन सबसे ज्यादा 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके बाद कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स सबसे ज्यादा गिरे हैं.
बैंक निफ्टी मजबूती के साथ बंद
बैंक निफ्टी में 148.55 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 48,730.55 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी के 12 में से केवल 4 शेयर ही बढ़त पर क्लोज हो पाए हैं और 8 शेयरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग देखी गई है. चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.83 फीसदी की ऊंचाई के साथ टॉप गेनर है और इसके बाद फेडरल बैंक 0.91 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी मजबूती के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स हुआ 75 हजारी, इतने ट्रेडिंग सेशन में लगाई हजार अंकों की छलांग, झूमे निवेशक