Stock Market: बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 71,480 के करीब तो निफ्टी 21480 के नीचे ओपन

[ad_1]

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों की तेजी का सपोर्ट स्टॉक मार्केट को मिला है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 164.19 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 71,479 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 59.00 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 21,477 के लेवल पर ओपन हुआ है.

बाजार ने जल्द ही खो दी शुरुआती बढ़त

बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही दोनों इंडेक्स ने शुरुआती बढ़त खो दी और वे निचले लेवल पर कारोबार करने लगे. सेंसेक्स 152.33 अंकों की गिरावट के साथ 71,168.99 पर जबकि निफ्टी 40.50 अंक फिसलकर 21,375.30 पर आता दिखा.

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, विप्रो और भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर्स में रहे. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

कैसी रही मार्केट की प्री-ओपनिंग

स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 166.30 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के बाद 71148 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 14.30 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 21404 पर कारोबार कर रहा था. 

निफ्टी के स्टॉक्स का अपडेट

सुबह 10.30 बजे एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. 

बैंक निफ्टी की क्या है सूरत

बैंक निफ्टी में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये 126 अंक या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 47,471 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी के 12 में से केवल 3 शेयरों में बढ़त पर कारोबार चल रहा है और 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

ग्लोबल बाजारों की तस्वीर

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई फायदे में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और साउथ कोरिया का कोस्पी गिरावट के लाल निशान में कारोबार करते दिखे. वहीं कल सोमवार को अमेरिकी बाजार पॉजिटिव ट्रेड के साथ बंद हुए थे.

ये भी पढ़ें

Windfall Tax: डीजल और कच्चे तेल पर मिली राहत, सरकार ने फिर घटाया विंडफॉल टैक्स-इसका ये होगा असर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *