RGUKT से लेकर DU तक, यहां निकली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां, नोट कर लें लास्ट डेट

[ad_1]

Government Jobs 2023: टीचिंग के पद पर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा है और जरूरी योग्यताएं रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बहुत सी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां चल रही हैं. इनमें से कुछ वैकेंसी डीयू की हैं तो कुछ आंध्र प्रदेश की यूनिवर्सिटी की. आप जिसके लिए आवेदन करने के योग्य हों, उसका फॉर्म भर दें. शॉर्ट में सभी नौकरियों का डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए वेबसाइट एड्रेस पर जा सकते हैं.

राजावी गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीस, आंध्र प्रदेश

आरजीयूकेटी आंध्र प्रदेश ने बहुत से टीचिंग पद पर भर्ती निकाली है. यहां लेक्चरर, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर आदि के पद भरे जाएंगे. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2023 है. इन पद पर आवेदन करने और इनका डिटेल जानने के लिए वेबसाइट का पता ये है – rgukt.in. कुल 220 पद पर भर्ती होगी.

स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज रिक्रूटमेंट 2023

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अलग-अलग सब्जेक्ट्स के कुल 41 असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती होगी. जैसे इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, केमिस्ट्री आदि. इच्छुक कैंडिडेट्स colrec.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. डिटेल जानने के लिए ss.du.ac.in पर भी जा सकते हैं. विज्ञापन प्रकाशित होने के दो हफ्ते के अंदर अप्लाई करना है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज भर्ती 2023

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमेन ने भी असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 84 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए colrec.du.ac.in पर जाएं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2023 है.

आंध्र यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट 2023

आंध्र यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के बंपर पद पर भर्ती निकली है. आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 298 पद पर भर्ती होगी. इच्छुक उम्मीदवार andhrauniversity.edu.in पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं. एप्लीकेशन की हार्डकॉपी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ सबमिट करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2023 है. 

यह भी पढ़ें: पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पद पर निकली भर्ती 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *