[ad_1]
Realme GT 5 Pro को इस महीने लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने वीबो पोस्ट के जरिए दी है. इस फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC मौजूद है. साथ ही इसमें 1TB स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है. इस फोन को किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस महीने लॉन्च किया जाएगा यह जरूर कहा गया है. बता दें कि Nubia और Honor 23 नवंबर को अपने नूबिया रेड मैजिक 9 प्रो और ऑनर 100 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस दौरान Realme GT 5 Pro का लॉन्च इवेंट भी आयोजित किया जाएगा.
Realme GT 5 Pro के कंफर्म्ड फीचर्स
लॉन्च से पहले Realme GT 5 Pro को लेकर कई फीचर्स सामने आए हैं जिसमें से एक क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है. इसमें 1 टीबी दिए जाने की भी बात कही गई है. इस फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई होगी. यह फोन पहले से बेहतर हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है जिसका सरफेस एरिया करीब 10000mm स्क्वायर होगा और इसमें अपग्रेडेड टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा.
Realme GT 5 Pro के संभावित फीचर्स
Realme GT 5 Pro की TENAA लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 6.78 इंच इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1264×2780 है. इसमें 8GB, 12GB और 16GB रैम विकल्प दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प भी दिए जा सकते हैं.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA LYT808, दूसरा 50 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV08D10 सेंसर और 8 मेगापिक्सल Sony IMX890 टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. Realme GT 5 Pro में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है.
[ad_2]
Source link