RBI की मॉनिटरी पॉलिसी के एलान के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग – FMCG स्टॉक्स में मुनाफावसूली

[ad_1]

Stock Market Closing On 8 February 2024: आरबीआई के मॉनिटरी पॉलिसी के एलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है. खासतौर से आज के सत्र में बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट रही. जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 723 अंकों की गिरावट के साथ 71,428  और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 212  अंकों की गिरावट के साथ 21,717 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के सत्र में बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट के चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी बैंक 45012 पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक के 12 शेयरों में से 9 स्टॉक गिरावट के साथ क्लोज हुए. निजी बैंकों के शेयरों में ज्यादा गिरावट रही जबकि सरकारी बैंकों के शेयर शानदार तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. हालांकि ऑयल एंड गैस, एनर्जी, मीडिया, आईटी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ क्लोज हुए. आज के ट्रेड में निफ्टी मिड कैप मामूली उछाल के साथ तो स्मॉल कैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर तेजी के साथ 22 स्टॉक गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 14 स्टॉक्स तेजी के साथ और 36 गिरावट के साथ बंद हुए. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 71,428.43 72,473.42 71,230.62 -1.00%
BSE SmallCap 46,279.83 46,787.20 46,259.35 -0.44%
India VIX 15.83 16.03 15.24 2.08%
NIFTY Midcap 100 49,327.80 49,780.65 49,238.70 -0.05%
NIFTY Smallcap 100 16,500.95 16,691.60 16,471.80 -0.39%
NIfty smallcap 50 7,637.45 7,731.60 7,626.50 -0.59%
Nifty 100 22,202.75 22,459.95 22,150.80 -0.72%
Nifty 200 12,052.65 12,187.30 12,026.35 -0.61%
Nifty 50 21,717.95 22,011.05 21,665.30 -0.97%

मार्केट वैल्यू में गिरावट 

आज के ट्रेड में बाजार में बिकवाली के चलते लिस्टेड कंपनियों के मार्केट वैल्यू में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट वैल्यू 388.72 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले कारोबारी सत्र में 389.25 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में मार्केट वैल्यू में 53000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.  

ये भी पढ़ें 

Paytm Payment Bank: RBI गवर्नर के बयान के बाद औंधे मुंह गिरा Paytm का स्टॉक, बोले – नहीं हो रहा था नियमों का अनुपालन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *