[ad_1]
मस्क की कंपनी का ऑप्टिमस रोबोट आने वाले समय में इंसानो की काफी मदद करने वाला है. कंपनी इसके लिए अपने रोबोट को दिन प्रतिदिन बेहतर और ट्रेन कर रही है. कुछ समय पहले मस्क ने इस रोबोट के नमस्कार और अंडे छिलने का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के जरिए कंपनी ने रोबोट के हैंड मूवमेंट के बारे में लोगों को अवगत कराया था. कुछ बदलाव भी कंपनी ने तब किए थे. अब मस्क ने एकऔर वीडियो एक्स पर शेयर किया है. इसमें ऑप्टिमस रोबोट लॉन्ड्री का काम करते हुए नजर आ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ऑप्टिमस टोकरी से शर्ट को उठाता है और उसे अच्छे से फोल्ड करके रख देता है. हालांकि अभी ये काम रोबोट ऑटोमेटिक तरीके से नहीं कर सकता है, लेकिन मस्क ने कहा कि आने वाले समय में ये ऐसा करने लगेगा और आम लोगों की मदद करेगा. न सिर्फ लॉन्ड्री बल्कि ये रोबोट कई कामों में इंसानो की मदद करने वाला है. ऑप्टिमस रोबोट को घर के काम के साथ-साथ ऑफिस और फैक्ट्री में भी यूज किया जा सकता है.
Optimus folds a shirt pic.twitter.com/3F5o3jVLq1
— Elon Musk (@elonmusk) January 15, 2024
वीडियो पर जमकर आ रहे रिएक्शंस
इस वीडियो पर लोग जमकर मस्क और उनकी टीम को बधाई दे रहें हैं. कुछ यूजर ने मस्क से इस रोबोट के लॉन्च टाइम के बारे में पूछा. फिलहाल ऑप्टिमस के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है.
Optimuspic.twitter.com/nbRohLQ7RH
— Elon Musk (@elonmusk) December 13, 2023
पिछले साल एलन मस्क ने पहले ऑप्टिमस रोबोट का जेन-2 वीडियो शेयर किया था. पहले जनरेशन के मुकाबले नए में बार कंपनी ने रोबोट को और बेहतर तरीके से ट्रेन किया है, साथ ही इसके हाथ और गर्दन पर भी काम किया गया है जिससे ये एकदम इंसानो की तरह मूवमेंट करता है. टेस्ला ने रोबोट का वजन 10 किलोग्राम तक कम और इसके वॉकिंग मूवमेंट को 30% फ़ास्ट किया है. यानि कुल मिलकर कंपनी समय के साथ अपने रोबोट को और बेहतर बना रही है ताकि ये इंसानो की तरह हर काम को कर सके.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link