OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन सबसे ज्यादा यूज करते हैं ये ऐप्लिकेशन, ChatGPT नहीं है जवाब 

[ad_1]

<p>चैट जीपीटी को लॉन्च करने वाले सैम ऑल्टमैन ने बिल गेट्स के द्वारा होस्ट किये गए "Unconfuse Me" पॉडकास्ट शो में अपने मोबाइल हैबिट के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वे कंपनी का चैट जीपीटी ऐप बेहद कम यूज करते हैं. सैम ऑल्टमैन सबसे ज्यादा स्लैक ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया कि वे काम-काज आदि के लिए इसी मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं और इसे ईमेल से भी ज्यादा यूज करते हैं. यानि दिभर में सैम इस ऐप को काफी यूज करते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>स्लैक के बाद इस ऐप को ज्यादा यूज करते हैं सैम&nbsp;</strong></p>
<p>पॉडकास्ट शो में बिल गेट्स को सैम ने बताया कि स्लैक के बाद वे एप्पल के iMessage का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओपन एआई में टीम मेंबर्स माइक्रोसॉफ्ट टीम के बजाय गूगल मीट को ज्यादा यूज करते हैं और इसी के जरिए टीम मीटिंग्स आदि की जाती हैं. बता दें, ओपन एआई में माइक्रोसॉफ्ट ने भी इन्वेस्टमेंट की है. हालांकि इसके बावजूद कर्मचारी गूगल की ऐप्लिकेशन यूज करते हैं&nbsp;</p>
<p><strong>बिल गेट्स को पसंद है ये ऐप&nbsp;</strong></p>
<p>माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने शो में बताया कि उनका सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप्लिकेशन आउटलुक है. आउटलुक माइक्रोसॉफ्ट का ईमेल ऐप है. बिल गेट्स ने बताया कि उन्हें ओल्ड स्कूल तरीके से बातें करना पसंद है और वे मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल बेहद कम करते हैं. इस शो में फोन हैबिट के अलावा भी AI पर बातें की गई. दोनों ने AI के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की साथ ही सैम के कंपनी से जाने और फिर वापस आने के बारे में भी बातें की गई.</p>
<p>ओपन एआई ने कुछ समय पहले ही GPTs स्टोर लॉन्च किया है. यहां डेवलपर्स अपना खुद का चैटबॉट बनाकर डाल सकते हैं. आने वाले समय में कंपनी इसके लिए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम भी लाने वाली है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="fz32"><strong><a title="Republic Day Sale: डिस्काउंट ऑफर के साथ ₹20,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/amazon-flipkart-republic-day-sale-top-5-smartphones-with-best-deals-and-discount-under-20000-rupees-2586552" target="_blank" rel="noopener">Republic Day Sale: डिस्काउंट ऑफर के साथ ₹20,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन</a></strong></p>
<div class="uk-flex uk-flex-center uk-flex-between">&nbsp;</div>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *