Oneplus Open: ग्रीन लाइन के बाद वनप्लस के महंगे फोन में यूजर्स को आ रही ये समस्या

[ad_1]

Oneplus Open Display Issue: वनप्लस के महंगे स्मार्टफोन में यूजर्स को कई तरह की परेशानी आ रही है. पहले कंपनी के स्मार्टफोन्स में ग्रीन लाइन की समस्या आ रही थी. इसको लेकर वनप्लस ने यूजर्स को फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दी थी. अब कंपनी के Oneplus Open में ब्लैक स्क्रीन की समस्या आ रही है. इस फोन की कीमत भारत में 1,39,999 रुपये है. 

एक्स पर एक फेमस टिपस्टर अभिषेक शर्मा ने वनप्लस ओपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें फोन पर स्क्रीन ब्लैक होती हुई दिख रही है. वनप्लस ओपन की आधे से ज्यादा स्क्रीन एक तरफ से डेड हो गई है और यूजर्स को इसमें कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है. एकऔर यूजर ने एक्स पर लिखा कि वनप्लस ओपन को महज खरीदने के 2 घंटे बाद ही इसमें ब्लैक स्क्रीन की समस्या आने लगी है. एक्स पर यूजर्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस विषय में कोई भी कमेंट नहीं किया है.

Oneplus Open के स्पेक्स 

वनप्लस ओपन को आप एमराल्ड डस्क और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 7.82 इंच की मेन और 6.31 इंच की आउटर डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन Snapdragon 8 Gen 2 SOC के साथ आता है और इसमें 4,805 mAh की बैटरी 67 वॉट के SUPERVOOC चार्जिंग के साथ मिलती है. फोटोग्राफी के लिहाज से फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48+64+48MP के तीन कैमरा हैं. फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलता है.

यह भी पढ़ें:

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT स्टोर, खुद का चैटबॉट बनाकर कमा सकते हैं पैसा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *