Meity भारत AI प्रोग्राम के लिए कैबिनेट से 10,000 करोड़ रुपये की लेगा मंजूरी: राजीव चंद्रशेखर

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और राज्य मंत्री आईटी, राजीव चन्द्रशेखर ने बीते मंगलवार को ये जानकारी दी कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय भारत एआई कार्यक्रम के लिए कैबिनेट से 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी लेगा. इस पैसे से PPP मॉडल में GPU बेस्ड सर्वर्स को स्थापित किया जाएगा. राज्य मंत्री ने बताया कि भारत एआई प्रोग्राम पीपीपी मोड में होगा जिसके तहत निजी डेटा केंद्रों के साथ-साथ सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी) द्वारा संचालित डेटा केंद्रों में कंप्यूटर बुनियादी ढांचे की क्षमता का निर्माण किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">नोएडा में अमेरिका स्थित सिनोप्सिस चिप डिजाइन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने ये भी बताया कि भारत का एआई प्रोग्राम 10,000 करोड़ रुपये का है जिसके लिए कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी. &nbsp; &nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>6,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">राज्य मंत्री आईटी, राजीव चन्द्रशेखर ने नोएडा के डीएलएफ टेक पार्क में सिनोप्सिस द्वारा एक सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन सेंटर का बीते दिन उद्घाटन किया. बता दें, भारत में सिनोप्सिस का ये दूसरा सबसे बड़ा चिप डिजाइन केंद्र है जिसमें 6,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी और ये कंपनी का वैश्विक डिजाइन कार्यबल का 27 प्रतिशत है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में ये पार्टनरशिप काफी अहम &nbsp;&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सिनोप्सिस जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी सेमीकंडक्टर्स में भारत की महत्वाकांक्षाओं का आधार है. उन्होंने कहा कि सिनोप्सिस के द्वारा किये जा रहे रैपिड इनोवेशन कई मायनों में हमारे तकनीकी और डिजिटल इकोसिस्टम तंत्र के समग्र नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सिनोप्सिस जैसी कंपनी टेक्नोलॉजी के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बकर उभरेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सरकार चिप्स, उपकरणों और उत्पादों को डिजाइन करने के मामले में सबसे आगे रहने का लक्ष्य रखते हुए क्षमताओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="abp-article-title"><strong><a title="WhatsApp पर इन यूजर्स को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, थर्ड पार्टी चैट फीचर हुआ लाइव" href="https://www.abplive.com/technology/whatsapp-is-working-on-bringing-third-party-chat-support-currently-available-to-ios-beta-tetsers-2593550" target="_blank" rel="noopener">WhatsApp पर इन यूजर्स को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, थर्ड पार्टी चैट फीचर हुआ लाइव</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *