Market: शेयर बाजार में सेंसेक्स 1017 अंक गिरा, निफ्टी करीब 300 अंक टूटकर 25 हजार के नीचे बंद

[ad_1]

Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की क्लोजिंग आज बेहद निराशाजनक लेवल के साथ हुई है और बीएसई-एनएसई में लाल निशान छाया रहा. अमेरिकी बाजारों से आ रहे कमजोर संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखता रहा और यूएस पीएमआई का कमजोर डेटा भारतीय बाजार के लिए गिरावट का पैगाम लेकर आया. आज के ट्रेड बंद होने के समय में निफ्टी के करीब 1800 शेयरों में गिरावट देखी गई है जबकि 650 शेयरों में तेजी रही है.

निवेशकों ने गंवाई 5.3 लाख करोड़ रुपये की पूंजी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ क्लोजिंग देखी गई है. बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 460.36 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो कल 465.66 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. इस तरह एक दिन में निवेशकों के 5.3 लाख करोड़ रुपये हवा हो गए.

कैसी रही बाजार की क्लोजिंग

शुक्रवार को शेयर बाजार की क्लोजिंग में एनएसई का निफ्टी 292.95 अंक या 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 24,852 पर बंद हुआ है. शेयर बाजार में बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स ने 1017.23 अंक या 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 81,183.93 के लेवल दिखाए हैं. आज सुबह की सपाट ओपनिंग के बाद शेयर बाजार में इस तरह की गिरावट आना चिंताजनक है. इस तरह की मार्केट क्लोजिंग बाजार के निवेशकों के लिए हैरान करने वाली बात हो सकती है क्योंकि एक दिन में 800-900 अंक टूटना कोई छोटी बात नहीं है.

सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी के 50 में से 8 शेयरों में तेजी देखी गई और 42 शेयरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई. सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयरों में तेजी रही जबकि 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. -देखें तस्वीर

Stock Market Closing: बाजार में सेंसेक्स 1017 अंक गिरा, निफ्टी करीब 300 अंक टूटकर 25 हजार के नीचे बंद

निफ्टी ने तोड़े आज 2 सपोर्ट लेवल

बाजार ने आज की क्लोजिंग में निफ्टी के 2 स्टॉपलॉस लेवल तोड़े हैं. निफ्टी50 ने 25,200 और 25,000 वाले लेवल से नीचे जाकर क्लोजिंग दिखाई है. 24800 का तीसरा सपोर्ट लेवल निफ्टी ने नहीं तोड़ा है. इसको लेकर माना जा रहा है कि बाजार नियामकों की तरफ से सख्ती और रेगुलेशन सख्त होने की वजह से स्टॉक मार्केट में चिंता देखी जा रही है लेकिन ये भी रातोंरात आई खबरों का असर नहीं माना जा सकता हैं. आज अमेरिकी बाजारों का इकोनॉमिक आंकड़ा और चीन से आई वित्तीय खबरों की वजह से भी भारतीय बाजार पर निगेटिव असर देखा गया है.

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स 

कच्चे तेल से जुड़े ज्यादातर शेयरों में आज खासी हलचल देखी गई है और ऑयल मार्केटिंग कंपनी यानी ओएमसीज के शेयरों में खासी गिरावट देखी गई है. दिन भर फार्मा सेक्टर कम गिरावट दिखाता रहा और मेटल स्टॉक्स भी कम गिरे लेकिन निफ्टी पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरने वाला सेक्टोरल इंडेक्स बनकर आया. आज एफएमसीजी शेयरों में भी तुलनात्मक रूप से कम गिरावट रही लेकिन निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी में बजाज फाइनेंस, एचयूएल के शेयरों में तेजी देखी गई है. 

7 सितंबर को है गणेश चतुर्थी

आने वाले कल यानी 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और शनिवार भी है तो अब अगला ट्रेडिंग सेशन सोमवार 9 सितंबर को होगा. अगले हफ्ते सोमवार को गणपति उत्सव के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग होगी तो देखना होगा कि विघ्नहर्ता गणेश भगवान इस दिन निवेशकों को क्या फल देते हैं.

ये भी पढ़ें

Fuel Price Cut: सस्ता होगा डीजल-पेट्रोल! कच्चे तेल में गिरावट के बाद जागी उम्मीद पर ये शेयर क्यों टूटे?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *