KKR स्टार Venkatesh Iyer ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

[ad_1]

Venkatesh Iyer’s Engagement: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सगाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी साझा की. 28 वर्षीय अय्यर ने ज़िंदगी एक नई पिच पर कमद रखा है. अय्यर ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ तस्वीरें साझा कीं. केकेआर ऑलराउंडर के होने वाली पत्नी का नाम श्रुति रागुनाथन है. 

अय्यर की फ्यूचर वाइफ श्रुति रागुनाथन को लेकर उनको लेकर ज़्यादा जानाकारी मौजूद नहीं है. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है. सगाई करने पर अय्यर को भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और शिवम मावी जैसे तमाम खिलाड़ियों की ओर से कमेंट में बधाई दी गई. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की ने भी अपनी टीम के खिलाड़ी को बधाई दी. 


वेंकटेश अय्यर आईपीएल के अलावा भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत अय्यर ने 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टी20 आई के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्टेज पर अय्यर अपनी वो छाप नहीं छोड़ सके. वो करीब दो सालों से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला फरवरी, 2022 में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेला था. 

ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल करियर 

वेंकटेश ने भारत के लिए अब तक 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 24 रन बनाए और गेंदबाज़ी करते हुए उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 7 पारियों में उन्होंने 133 रन स्कोर किए और गेंदबाज़ी में 5 सफलताएं अपने नाम कीं. 

वहीं आईपीएल में उन्होंने अब तक 36 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 36 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 28.12 की औसत और 130.25 के स्ट्राइक रेट से 956 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए 8 पारियों में 3 विकेट चटकाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS T20 Series: विश्व कप फाइनल के बाद एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, देखें सीरीज का शेड्यूल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *