iPhone को iOS 17.2.1 पर अपडेट करने से पहले जान लें ये काम की बात, वरना आपको भी होगी ये परेशानी

[ad_1]

एप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए पिछले साल iOS 17.2.1 अपडेट जारी किया था. इस अपडेट को कंपनी ने बैटरी प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए जारी किया था लेकिन इससे यूजर्स की परेशानियां और बढ़ गई हैं. दरअसल, iOS 17.2.1 पर अपडेट करने के बाद कई यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट कनेक्टिविटी में प्रॉब्लम आ रही है. एक यूजर ने एप्पल के सपोर्ट कम्यूनिटी पेज पर लिखा कि उसने हाल ही में अपना फोन नए OS पर अपडेट किया, इसके बाद से फोन पर नेटवर्क गायब हो चुके हैं. यूजर ने iPhone को रिस्टार्ट कर के भी चेक किया लेकिन फोन नेटवर्क के साथ कनेक्ट नहीं हुआ. सपोर्ट पेज पर व्यक्ति ने लिखा कि उसने iPhone पर सालों भरोसा किया लेकिन अब लगता है कि ये आगे नहीं रहेगा.

इसी तरह की परेशानी अन्य यूजर्स ने भी रिपोर्ट की है. एप्पल के द्वारा iOS 17.2.1 अपडेट रिलीज नोट में कहा गया कि ये अपडेट इम्पोर्टेन्ट बग को फिक्स करता है. हालांकि जापान और चीन मे रिलीज किये गए इसी अपडेट नोट में कंपनी ने लिखा कि नया अपडेट बैटरी प्रॉब्लम को फिक्स करता है. अपडेट के बाद कई यूजर्स ये शिकायत भी कर रहे हैं कि उनकी बैटरी प्रॉब्लम अभी तक ठीक नहीं हुई है और साथ में अब एक नई परेशानी और जुड़ गई है.

आपको भी आ रही है परेशानी तो फॉलो करें ये ट्रिक 

Phonearena की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल इस समस्या को 17.2.2 या 17.3 अपडेट के साथ फिक्स कर सकती है. फिलहाल जिन लोगों को नेटवर्क कनेक्टिविटी में परेशानी आ रही है वे कंपनी के iOS 17.3 बीटा के साथ जुड़ सकते हैं. अगर आप बीटा वर्जन यूज नहीं करना चाहते तो हमारी सलाह ये कि आप फोन के नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करें और रिस्टार्ट कर फिर कनेक्ट करने की कोश्शि करें.  

यह भी पढ़ें:

Xiaomi का HyperOS भारत में सबसे पहले इस स्मार्टफोन में मिलेगा, आपके पास ये है?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *