ICC ने दे दिया अल्टीमेटम, इस दिन होगा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

[ad_1]

T20 World Cup 2024: क्रिकेट जगत में इस समय आईपीएल 2024 का क्रेज चरम पर है. इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 26 मई को समाप्त होगा, लेकिन उसके 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा. ये आगामी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 1 जून से 29 जून तक चलेगा, जिसमें दुनिया के 20 देशों की टीम भाग ले रही होंगी. टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भारत के स्क्वाड को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुआई में बीसीसीआई की चयन समिति अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप की टीमों के ऐलान के लिए तारीख तय कर दी है. सभी 20 टीमों को 1 मई से पहले अपने-अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान करना होगा. मगर 25 मई तक हर एक टीम को अपने स्क्वाड में केवल एक बदलाव करने की अनुमति होगी.

कब होगा भारतीय टीम का ऐलान?

PTI के अनुसार चयन समिति आईपीएल 2024 के पहले चरण के समाप्त होने पर 15-खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान करेगी. तब तक सिलेक्टर्स को खिलाड़ियों की फॉर्म का अंदाजा मिल चुका होगा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जो टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी, उनमें से चुने गए खिलाड़ी जल्दी अमेरिका चले जाएंगे जिससे वहां के वातावरण में ढल सकें. कुछ ऐसा ही पिछले साल WTC फाइनल के लिए किया गया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रहीं अन्य टीमों की तरह भारतीय टीम भी 15 खिलाड़ियों के मेन स्क्वाड के अलावा कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को अपने साथ रखेगी, जिससे किसी के चोटिल होने की स्थिति में परेशानी ना हो. PTI के अनुसार 4 मेंबर्स की चयन समिति लगातार आईपीएल 2024 के मैचों पर नजर बनाए हुए है. वो यहां तक कि मैदानों में मैचों को लाइव देखने भी पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

PHOTOS: खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं आंद्रे रसेल की वाइफ, जानें क्या है प्रोफेशनल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *