Hotstar ने बनाया ग्लोबल रिकॉर्ड, भारत-पाक के मैच से भी ज्यादा लोगों ने देखा कल का खेल 

[ad_1]

Disney plus Hotstar sets new viewership record:भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेले गए वर्ल्ड कप के 21 वे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है. इस बार ICC वर्ल्ड कप का डिजिटल प्रसारण  डिज़्नी प्लस हॉटस्टार कर रहा है. कल कंपनी ने एक नया ग्लोबल रिकॉर्ड स्थापित किया है. दरअसल, कल के मैच में अंतिम कुछ क्षणों में disney+ हॉटस्टार पर 43 मिलियन कंकरेंट व्यूअर्स दर्ज किए गए. यानी 4.3 करोड़ लोग कल भारत और न्यूजीलैंड का मैच देख रहे थे. ग्लोबल व्यूअरशिप का ये एक नया रिकॉर्ड है. शुरुआत में जब भारत के विकेट गिरे तो ऐसा लगा कि अब टीम इंडिया मैच को हार जाएगी लेकिन जैसे-जैसे विराट कोहली क्रीज पर मजबूत होते गए तो मैच का एक्साइटमेंट बढ़ गया और कई लोग अंत समय में मैच को देखने पहुंचे. इसी की बदौलत  डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

ब्रेक किया अपना ही रिकॉर्ड

दरअसल, अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट या लीग क्रिकेट के इतिहास में किसी मैच में हाईएस्ट पीक कंकरेंट व्यूअरशिप 3.5 करोड़ यानी 35 मिलियन थे. ये रिकॉर्ड भी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेल गए मैच में बनाया था. इससे पहले जियो सिनेमा ने आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात के बीच 35 मिलियन का रिकॉर्ड कायम दिया था. खैर कल के मैच में 4.3 करोड़ व्यूअर्स के साथ disney+ हॉटस्टार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

50 मिलियन को पार करेगी व्यूअरशिप

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, disney+ हॉटस्टार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से काफी उम्मीदें हैं और कंपनी को लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में 50 मिलियन की व्यूअरशिप को पार करेगी. साथ ही वह भारत के लगभग 82% एनुअल वीडियो यूजर्स तक पहुंचेगी. कल के मैच के बाद ऐसा लग रहा है कि कंपनी की उम्मीदें पूरी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

4G और पब्लिक WiFi के आने से ठप पड़ा डोंगल का बाजार, धूल खा रहे स्टॉक में पड़े ओल्ड मॉडल्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *