Google Chrome में जुड़े 3 AI फीचर्स, ज्यादा टैब्स खोलकर रखने वालों के लिए आया ये खास ऑप्शन 

[ad_1]

दुनियाभर में गूगल क्रोम का इस्तेमाल 2,500 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं. एंड्रॉइड स्मार्टफोन हो या लैपटॉप और कम्प्यूटर, सभी इसी ब्राउजर के जरिए इंटरनेट पर अलग-अलग जानकारी, नॉलेज, सोशल मीडिया आदि को स्क्रॉल करते हैं. इस बीच गूगल ने अपने वेब ब्राउजर में 3 नए एआई फीचर्स जोड़े हैं. जानिए ये किस तरह आपकी डेली काम-काज में मदद करेंगे.

फिलहाल ये फीचर गूगल क्रोम वर्जन M121 में उपलब्ध हैं और इन्हें आपको मैनुअली न्यू AI एक्सपेरिमेंटल ऑप्शन से ऑन करना होगा जो आपको राइट साइड में तीन डॉट मेन्यू के अंदर मिलेगा. उम्मीद है कि जल्द कंपनी इसे स्टेबल वर्जन में भी लॉन्च करेगी.

ये हैं 3 नए फीचर्स

पहला फीचर टैब्स को ऑर्गेनाइज करने की सुविधा देता है. ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद काम है जो कई सारे टैब्स को ओपन करते रखते हैं. इस ऑप्शन के तहत गूगल आपके अलग-अलग टैब्स को एक जगह टॉपिक के हिसाब से ऑर्गेनाइज कर के देगा जिससे आपको काम करते वक्त आसानी और टैब स्विच करने में परेशनी नहीं होगी. टैब्स को ऑर्गेनाइज करने के लिए आपको क्रोम स्क्रीन के लेफ्ट में डाउनवर्ड एरो पर क्लीक करना है और यहां दिख रहे ऑर्गेनाइज टैब्स ऑप्शन पर क्लीक करना है. इसके बाद आपको गूगल एक जैसे टॉपिक वाले सभी टैब्स को दिखाएगा जिसे आप एक जगह ऑर्गेनाइज कर सकते हैं. 

Abstract illustration with photos showing the northern lights and windows showing the “Help me write” and Tab Organizer features.

फिलहाल गूगल क्रोम के स्टेबल वर्जन में टैब्स में राइट क्लीक कर ग्रुप का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको एक ग्रुप बनाकर खुद सभी टैब्स को एक जगह ऑर्गेनाइज करना पड़ता है. नए अपडेट के बाद आपको गूगल, टैब्स के लिए इमोजी और नाम भी AI की मदद लेकर सजेस्ट करेगा.

गूगल, हेल्प मी राइट फीचर को गूगल क्रोम में भी देने वाली है. इससे आप AI से लिखते वक्त सजेशन ले सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको गूगल क्रोम में टेक्स्ट बॉक्स या वेबसाइट फील्ड पर राइट क्लिक करना है और यहां से हेल्प मी राइट ऑप्शन को ऑन करना है. इसके बाद आपको AI को छोटा सा प्रांप्ट लिखकर देना होगा जो भी आप सर्च या लिखना चाहते हैं. इसके बाद आपको AI सब्जेक्ट से जुड़े सजेशन देने लगेगा. 

A contact form for an apartment rental. The initial draft says “im interested in this place - do you allow dogs?” Chrome’s “Help me write” feature provides suggested text.

तीसरा फीचर थीम्स को AI की मदद लेकर बदलने का है. अगर आपको गूगल क्रोम में मिलने वाले थीम्स पसंद नहीं हैं या इनसे आपको बोरियत होने लगी है तो आप टैब्स के लिए कस्टम बैकग्राउंड चुन सकते हैं. गूगल ने बताया कि ये उसी टेक्स्ट-टू-इमेज डिफ्यूजन मॉडल द्वारा संचालित है जिसे टेक दिग्गज ने एंड्रॉइड 14 के साथ पेश किया था. थीम्स बदलने के लिए आपको गूगल क्रोम के कस्टमाइज क्रोम ऑप्शन में जाकर ‘क्रिएट विद AI’ के ऑप्शन को चुनना है. 

यह भी पढ़ें

OnePlus 12 vs OnePlus 11: क्या आपको नए पर अपग्रेड करना चाहिए?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *