[ad_1]
<p style="text-align: justify;">एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 23 नई स्टारलिंक सैटेलाइट को अर्थ ऑर्बिट में डिप्लॉय कर दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी के आधिकारिक X हैंडल से शेयर की गई है. साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें एक कतार से 23 सैटेलाइट नजर आ रही हैं. इन सैटेलाइट को फ्लोरिडा से फाल्कन 9 रॉकेट में लॉन्च किया गया था. एलन मस्क की कंपनी SpaceX का स्टारलिंक सैटेलाइट जाल दुनिया भर में सबसे बड़ा है और कंपनी ग्लोबली ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस इसके जरिए प्रदान करती है. आप स्टारलिंक इंटरनेट के माध्यम से लाइव स्ट्रीम, वीडियो गेम, इंटरनेट कॉल्स, मीटिंग्स आदि कहीं भी अटेंड कर सकते हैं. फिर चाहे आप जमीन में हों या फिर हवा में या पानी में.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>5000 से ज्यादा सैटेलाइट भेज चुकी है कंपनी </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक 2018 के बाद से अब तक 5,300 सैटेलाइट को अर्थ आर्बिट में भेज चुकी है जिसमें से फिलहाल 4,900 ऑपरेशनल हैं. इस बात की जानकारी एस्टॉनोमर जोनाथन मैकडॉवेल ने शेयर की है जो अपनी वेबसाइट पर सैटेलाइट को ट्रैक करते हैं.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="qme"><a href="https://t.co/gbbaG7K2sF">pic.twitter.com/gbbaG7K2sF</a></p>
— SpaceX (@SpaceX) <a href="https://twitter.com/SpaceX/status/1716145619520368705?ref_src=twsrc%5Etfw">October 22, 2023</a></blockquote>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आपको क्या होगा फायदा?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अर्थ आर्बिट में 23 नई सैटेलाइट के जाल से एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक दुनिया भर में हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान कर पाएगी. दूर दराज के गावों और पहाड़ों में भी इसकी मदद से बेहतर इंटरनेट लोगों को मिल पाएगा. मस्क की कंपनी स्पेसएक्स लगातार अपनी सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को इंप्रूव करने के लिए इसमें कई सारे बदलाव कर रही है ताकि इसकी परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दुनिया भर में बेहतर हो सके. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>SpaceX का ये है गोल </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का गोल अर्थ आर्बिट में हजारों सैटेलाइट का एक जाल बिछाना है जिससे एक अत्यधिक इंटरकनेक्टेड नेटवर्क तैयार हो सके और लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट लो लेटेंसी के साथ मिल सके. जिन लोगों को नहीं पता कि लेटेंसी क्या होती है तो दरअसल, ये एक जगह से दूसरे जगह तक डेटा के ट्रासंफर होने का समय होता है. जितना कम लेटेंसी होगी उतना बेहतर इंटरनेट एक्सपीरियंस हमारा रहेगा. </p>
<p style="text-align: justify;">जैसे-जैसे SpaceX नई सैटेलाइट को अर्थ आर्बिट में डिप्लॉय करते जा रही है वह अपने गोल की तरफ आगे बढ़ रही है. भारत में भी मस्क कंपनी जल्द सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रदान करेगी. फिलहाल कंपनी की फाइल DOT जांच कर रहा है जिसके बाद क्लीयरेंस दिया जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें;</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="चाइनीज लोन ऐप स्कैम से सावधान! कुछ इस तरह फंसाते हैं जाल में कि बचना होता है मुश्किल" href="https://www.abplive.com/technology/beware-of-chinese-loan-app-scam-some-trap-you-in-such-a-way-that-it-is-difficult-to-escape-2520669" target="_blank" rel="noopener">चाइनीज लोन ऐप स्कैम से सावधान! कुछ इस तरह फंसाते हैं जाल में कि बचना होता है मुश्किल</a></strong></p>
[ad_2]
Source link