AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo का बजट फ्रेंडली 5G Smartphone, जानें फीचर्स

[ad_1]

Vivo Y300 5G Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने आज अपना एक सस्ता 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दरअसल, Vivo Y300 5G फोन की प्रतिक्षा काफी समय से लोगों को थी. अब इसे कंपनी ने आधिकारीक रूप से भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने एमोलेड डिस्प्ले के साथ ही कई शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. कंपनी ने इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स.

Vivo Y300 5G Specifications

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो Y300 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जिसकी मदद से फोन बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा. इतना ही नहीं ये डिवाइस फनटच OS पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

कैमरा सेटअप

वीवो के इस नए फोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें 50MP के Sony IMX882 कैमरा के साथ एक 2MP का बोकेह कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. डिवाइस में पोर्ट्रेट, नाइट, वीडियो, पैनो, डॉक्यूमेंट्स, स्लो-मो, टाइम-लैप्स जैसे कई बेहतरीन कैमरा फीचर्स भी मौजूद हैं जो आपकी फोटोग्राफी को सपोर्ट करेंगे.

पावर के लिए Vivo Y300 में 5000mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 और 2.4 GHz/5 GHz वाई-फाई जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

कितनी है कीमत

इस नए स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो वीवो ने Y300 के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी है. वहीं डिवाइस के 8GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है. इसे आप कंपनी की आधिकारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

खत्म हुआ इंतजार! OPPO Find X8 Series फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च, ColorOS 15 के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *