चुनावों में BJP की जीत से झूमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर खुले, मिडकैप में नया शिखर

[ad_1]

Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की धमाकेदार ओपनिंग का अंदाजा पहले से था और ऐसा ही हुआ है. आज बाजार की बंपर ओपनिंग में सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा तो निफ्टी 330 अंकों से ज्यादा के उछाल पर खुला है. ओपनिंग में पूरे 1600 शेयर तेजी के साथ तो केवल 100 शेयर गिरावट के साथ खुले हैं. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी 3 राज्यों में सरकार बनाने जा रही है और इससे घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त पॉजिटिव सेंटीमेंट आया है.

कैसी रही शेयर बाजार की बंपर ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 954.16 अंक या 1.41 फीसदी की उंचाई के साथ 68,435 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 334.05 अंक या 1.65 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 20,601 पर खुला है. निफ्टी के सभी 50 शेयर बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई के सभी 30 शेयर भी बंपर ओपनिंग के साथ बने हुए हैं.

अडानी स्टॉक्स की जोरदार बढ़त से बाजार को सपोर्ट

अडानी एंटरप्राइजेज आज 7.50 फीसदी की धमाकेदार ओपनिंग के साथ खुला है. अडानी विल्मर 4 फीसदी की जोरदार ओपनिंग के साथ ट्रेड कर रहा है. अडानी पोर्ट्स 5 फीसदी से ज्यादा ओपनिंग में ही उछल चुका है.

बैंक निफ्टी की जबरदस्त चढ़ाई से बाजार का जोश हाई

बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी आज 45821 के सबसे ऊंचे लेवल पर गया था. सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर बैंक निफ्टी 954.65 पॉइंट्स या 2.13 अंकों की चढ़ाई के साथ 45,768 के लेवल पर था.

मिडकैप में नया शिखर

निफ्टी मिडकैप स्टॉक्स 105.95 अंक या 1.08 अंकों की उछाल के साथ 9,873 के लेवल पर हैं और मिडकैप शेयरों की रैली आज भी जारी है. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा पीएसयू बैंक 2.93 फीसदी की उछाल दिखा रहे हैं. इसके बाद ऑयल एंड गैस सेक्टर 2.20 फीसदी चढ़ा है. निफ्टी बैंक 2.07 फीसदी ऊपर है. मीडिया सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी में बढ़त का हरा निशान बना हुआ है.

सुबह 9.45 बजे मार्केट की शानदार तस्वीर 

मार्केट ओपनिंग के आधे घंटे बाद यानी सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 1020 अंकों की बढ़त के साथ 68500 के लेवल पर आ गया है. निफ्टी 301.30 अंक या 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 20,569 पर ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें

Market Pre-Opening: विधानसभा चुनावों के नतीजों से शेयर बाजार की जबरदस्त ओपनिंग के संकेत, देखें प्री-मार्केट सेंटीमेंट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *