शेयर बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 65860 पर, निफ्टी 19770 पर ओपन

[ad_1]

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी लौट आई है और लगातार दो दिन गिरने के बाद आज मंगलवार को स्टॉक मार्केट की मंगल शुरुआत हुई है. कल अमेरिकी बाजारों की जोरदार रैली का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है और वहां से सपोर्ट मिलने के बाद इंडियन स्टॉक मार्केट भी ऊपरी लेवल पर जाने में कामयाब रहा है. आज बाजार के हैवीवेट्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी की बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है और ये ऊपरी लेवल के साथ ओपन हुआ है.

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 205.31 अंक या 0.31 फीसदी की उछाल के साथ 65,860 के लेवल पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 76.90 अंक या 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 19,770 के स्तर पर ओपन हुआ है.

सेंसेक्स का कैसा है हाल

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो इसके 30 में से 23 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 7 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.16 फीसदी चढ़ा है. टाटा स्टील 1.08 फीसदी ऊपर है और एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.69 फीसदी की उछाल है और इंफोसिस 0.67 फीसदी की बढ़त पर है. एचसीएल टेक में 0.62 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

निफ्टी का कैसा है हाल

निफ्टी के 30 में से 37 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 13 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. टॉप गेनर्स में अडानी एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 2 फीसदी उछला है. हिंडाल्को 1.85 फीसदी की बढ़त पर है और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.32 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा है. टाटा स्टील 1.21 फीसदी की उछाल पर है और बजाज फाइनेंस में 1.02 फीसदी की तेजी बनी हुई है.

बैंक निफ्टी भी आज चढ़ा

बैंक निफ्टी में आज मजबूती देखी जा रही है और ये 157 अंक चढ़कर 43,742 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एचडीएफसी बैंक की सपोर्ट से बैंक निफ्टी को मजबूती मिल रही है.

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 235.12 अंक या 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 65890 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 88.50 अंक या 0.45 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 19782 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

ये भी पढ़ें

Amway India की बढ़ने वाली मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने कंपनी के खिलाफ उठाया यह बड़ा कदम!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *