टाइम के साथ बताएंगी आपके हार्ट का हाल, इन Smartwatch को सस्ते में खरीदने का मिल रहा है मौका

[ad_1]

Smartwatch Discount : स्मार्टवॉच आज के समय में लोगों की जरूरत बन गई है, इसके जरिए टाइम और अपनी हेल्थ को आप आसानी से मॉनिटर कर सकते हैं. अभी तक बाजार में नॉर्मल वॉच आती थी, जिनमें केवल समय देखा जा सकता था, लेकिन अब बाजार में बहुत सारी स्मार्टवॉच के ऑप्शन मौजूद हैं. यहां हम आपके लिए ऐसी ही स्मार्टवॉच की जानकारी लेकर आए है, जिन पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.

स्मार्टवॉच के जरिए आप टाइम तो देख ही सकते हैं, साथ में आप अपनी दिल का हाल और रोजाना की दिनचर्या पर नजर रख सकते हैं. बाजार में मौजूद स्मार्टवॉच में आपको SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेटिंग, पल्स मीटर के साथ रोजाना की नींद के बारे में भी सटीक जानकारी मिलेगी.

Fire-Boltt Phoenix 

फायर बोल्ट की ये स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आती है, इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. साथ ही Fire-Boltt Phoenix  वॉच के जरिए आप हार्ट रेटिंग को भी मॉनिटर कर सकते हैं. Fire-Boltt Phoenix की प्राइस 12,499 रुपये है, लेकिन फिलहाल इसे आप केवल 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

boAt Wave Sigma Smartwatch

बोट की इस स्मार्टवॉच में 2.1 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, इस स्मार्टवॉच के जरिए आप ब्लूटूथ कॉलिंग, SpO2 मॉनिटर और अपने स्लीप स्कोर को मॉनिटर कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में 700 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. boAt Wave Sigma Smartwatch की प्राइस 7,499 रुपये है, जिसे आप फिलहाल केवल 1099 रुपये में खरीद सकते हैं.

Noise Pulse 2 Max

नॉइस की इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इस स्मार्टवॉच की मदद से आप ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं. Noise Pulse 2 Max स्मार्टवॉच में 10 दिन तक चलने वाली बैटरी मिलती है. साथ ही इस स्मार्टवॉच के डिस्प्ले में आपको 550 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. Noise Pulse 2 Max में सभी हेल्थ फीचर मिलते हैं. इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल प्राइस 5,999 रुपये है, लेकिन फिलहाल आप इसे 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 

Earbuds under Rs 5,000 : ANC और ENC फीचर के साथ आते हैं ये बड्स, म्यूजिक का भी मिलेगा अलग मजा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *