मच्छर मारने की मशीन की लाइट क्यों होती है नीली? कभी सोचा है आपने, नहीं तो यहां जानें

[ad_1]

Mosquito Killer Lamp : बारिश का मौसम चल रहा है, इस मौसम में मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान होते हैं, जिनसे बचने के लिए ज्यादातर घरों में मच्छर मारने की मशीन यूज की जाती है. आपने देखा होगा कि मच्छर मारने की मशीन में नीली लाइट दी गई होती है, जिसके संपर्क में आने से मच्छर मर जाते हैं, लेकिन आपने कभी इसके बारे में सोचा है कि आखिर मच्छर मारने की मशीन में नीली लाइट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.

अगर आपको मच्छर मारने की मशीन में नीली लाइट होने की वजह के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं, जिसको जानने के बाद आपसे अगर कोई मच्छर मारने की मशीन में नीली लाइट के बारे में पूछेगा, तो आप इसके बारे में आसानी से बता सकेंगे.

क्यों होती है मच्छर मारने की मशीन में नीली लाइट

आपको बता दें कीड़े-मकोड़े और मच्छर रंगीन लाइट की ओर अकर्षित होते हैं, जिस वजह से मच्छर मारने की मशीन में नीली लाइट दी जाती है. वहीं रात में इसे यूज करने से सोने में भी दिक्कत नहीं होती, क्योंकि नीली रोशनी कम उजाला करती है, जिससे कमरे में मच्छर मारने की मशीन यूज करने पर ज्यादा रोशनी नहीं होती और आप बिना किसी परेशानी के अपनी नींद पूरी कर पाते हैं.

कैसे काम करती है मच्छर मारने की मशीन

मच्छर मारने की मशीन में इसकी कैपेसिटी के हिसाब से एक या दो नीले कलर की ट्यूबलाइट दी जाती है. इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई से ट्यूबलाइट गर्म हो जाती है और मच्छर नीली रोशनी की ओर आकर्षित होकर इन ट्यूबलाइट के संपर्क में आते हैं और जलकर मर जाते हैं. अगर आपके घर में भी ज्यादा मच्छर हैं तो आप इस मशीन का यूज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Moto G54 5G, इस सेगमेंट में पहली बार कंपनी दे रही ये खास फीचर   

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *