X(Twitter) पर एलन मस्क ने कंपनियों को दिया ये फीचर, अब LinkedIn को मिलेगी सीधी टक्कर

[ad_1]

X launches new job hiring feature: एलन मस्क ने ट्विटर पर एक नया जॉब हायरिंग फीचर वेरिफाइड कंपनियों के लिए जारी किया है जो उन्हें अपनी प्रोफाइल पर जॉब लिस्टिंग करने में मदद करेगा.कंपनी ने कहा कि ये सुविधा संबंधित कंपनियों को एक्स हायरिंग बीटा पर प्रदर्शित नौकरी भूमिकाओं के लिए सही उम्मीदवारों को ढूंढने में मदद करेगी. फिलहाल ये फीचर कुछ ही कंपनियों को दिया जा रहा है. इस फीचर को पाने के लिए वेरिफाइड कंपनियों को पहले बीटा प्रोग्राम में एनरोल करना होगा. 

एक्स हायरिंग अकाउंट की ओर से इस विषय में एक पोस्ट शेयर की गई है. इसमें लिखा है-  “एक्स हायरिंग बीटा तक शीघ्र पहुंच को आज ही अनलॉक करें – विशेष रूप से वेरिफाइड कंपनियों के लिए. पोस्ट में आगे लिखा है- अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं को यहां प्रदर्शित करें और लाखों प्रासंगिक उम्मीदवारों तक व्यवस्थित रूप से पहुंचें,”

इतने पैसे भरने पर कंपनियां होती हैं वेरिफाइड 

एक्स पर किसी भी कंपनी को वेरिफाइड बैज या गोल्ड चेकमार्क हासिल करने के लिए हर महीने 1,000 डॉलर यानि 82,550 रुपये का भुगतान करना होता है.  गोल्ड चेकमार्क मिलने के बाद कंपनियों को एक्स के तमाम फीचर्स और पोस्ट में बेहतर रीच मिलती है. नए फीचर के बाद अब कंपनियां ट्विटर से ही अपने लिए बेस्ट कैंडिडेट चुन सकती हैं. एक्स का ये नया फीचर LinkedIN जैसे दूसरे जॉब सर्चिंग प्लेटफार्म को कड़ी टक्कर देने वाला है. नई हायरिंग सुविधा लॉन्च करने के बाद, ऑब्जर्वर ने इसे एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

एक्स में अब 3 घंटे की वीडियो कर सकते हैं अपलोड 

ट्विटर में अब पेड यूजर्स 3 घंटे तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यूजर्स 1080p में 2 घंटे तक की वीडियो और 720p में 3 घंटे तक की वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी टाइमलाइन में आ रही वीडियो को गैलरी में सेव भी कर सकते हैं

यह भी पढ़ें:

कल Jio और Vivo लॉन्च करेंगे अपना नया स्मार्टफोन, इतनी हो सकती है कीमत 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *