Realme 11 और 11X 5G लॉन्च, दोनों में से आपके लिए कौन-सा है बेहतर?

[ad_1]

Realme 11 VS 11X 5G: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियल मी ने भारत में Realme 11 और 11X 5G स्मार्टफोन बीते दिन लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. आप फोन्स को फ्लिपकार्ट या रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. दोनों ही फोन में सेम डिस्प्ले साइज और 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके अलावा दोनों में 5000 एमएएच की बैटरी और MediaTek Dimensity 6100+ SoC का सपोर्ट दिया गया है. हम आपको इस लेख में ये बताएंगे कि आपके लिए दोनों में से बेस्ट क्या है.

क्या है बेस्ट?

Realme 11X को आप पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं. इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, 6/128GB और 8/128GB. पहले की कीमत 14,999 रुपये है और बाद वाला 15,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, Realme 11 5G को आप ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में खरीद सकते हैं. फोन के 8/128 वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है जबकि 8/256GB 19,999 रुपये में उपलब्ध है.

स्पेक्स 

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि दोनों फोन में सेम डिस्प्ले साइज और प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है. Realme 11 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी 108MP का है जबकि दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 67 वॉट का चार्जर मिलता है जबकि Realme 11X 5G में 33 वॉट का चार्जर और 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. फ्रंट में इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है.

Realme 11 5G को आप 256GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं जबकि Realme 11X 5G केवल 128GB में उपलब्ध है.

अगर आप एक अच्छा कैमरे वाला फोन देख रहे हैं तो आपके लिए Realme 11 5G ठीक है जिसमें आपको ज्यादा स्टोरेज भी मिलती है. अगर बजट कम है तो आप Realme 11X 5G खरीद सकते हैं.

28 अगस्त को जियो की AGM मीटिंग 

आने वाली 28 अगस्त को रिलायंस जियो की AGM मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में कंपनी अपना नया फोन और एयर फाइबर डिवाइस जारी कर सकती है. एयर फाइबर प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है जो आपके सिस्टम को 5G हॉटस्पॉट प्रदान करता है. इसे आप नेटवर्क वाले क्षेत्र में कहीं भी कैरी कर सकते हैं. एयरटेल ने भी अपना एयर फाइबर डिवाइस जारी कर दिया है और इसे एयरटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

चंद्रयान 3 की लागत आदिपुरुष, बार्बी और इस मूवी के बजट से भी है कम, समझें खर्च का गणित

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *