ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ हुई कारोबार की शुरुआत


Stock Market Opening On 10 October 2024: शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए तो एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखी जा रही है जिसके चलते सेंसेक्स 250 अंकों और निफ्टी 90 अंकों के करीब उछाल के साथ खुला है. बैंकिंग, एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में तेजी के चलते इंडेक्स में उछाल है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी के साथ बाजार की शुरुआत हुई है. 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 स्टॉक्स तेजी के साथ और 15 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. तेजी वाले शेयरों में टाटा केमिकल्स 4.24 फीसदी, भेल 2.74 फीसदी, ओबेरॉय रिएल्टी 2.47 फीसदी, डीएलएफ 2.20 फीसदी, नाल्को 2.29 फीसदी, पॉलीकैब 2.24 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इंडियन होटल्स में 2.69 फीसदी की तेजी है. गिरने वाले स्टॉक्स में अडानी एंटरप्राइजेज 1.97 फीसदी, डिविज लैब 0.80 फीसदी, सीमेंस 1.01 फीसदी, ट्रेंट 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

सेक्टर में तेजी को देखें तो एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स के स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी,ऑयल एंड गैस, रियल एस्टेट स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी, निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.80 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 131 अंक या 0.26 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 

ग्लोबल मार्केट में एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो निकेई 0.25 फीसदी, हैंगसेंग 4.06 फीसदी, कोस्पी 0.49 फीसदी, शंघाई का बाजार 2.87 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

बाजार में आज दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहने वाली है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजों की घोषणा करेगी. इसके अलावा टाटा इलेक्सी, इरेडा के भी नतीजे घोषित होंगे. इसके अलावा आरकेड डेवलपर्स, आनंद राठी वेल्थ भी नतीजों की घोषणा करेगी.

ये भी पढ़ें : RBI MPC Meeting: किस घोड़े के उछलने से डर रहे आरबीआई गवर्नर? किसे हाथी की जगह अब बताया घोड़ा!

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *