हल्की उछाल के साथ बंद हुए Sensex और Nifty

[ad_1]

BSE and NSE Closing Wednesday: शेयर मार्केट बुधवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों की कटौती की संभावना न होने के चलते आज संभलकर कारोबार हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 89.64 प्वॉइंट बढ़कर 72,101.69 अंकों पर बंद हुआ. इसमें मंगलवार के मुकाबले 0.12 फीसदी की तेजी आई. उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 21.65 अंक ऊपर जाकर 21,839.10 प्वॉइंट पर बंद हुआ. इसमें भी 0.1 फीसदी का उछाल आया है. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट रहे. 

ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स 

बीएसई पर मोटरब्रांड, एलटी फूड्स, प्राज इंडस्ट्रीज, रेनबो और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टाटा केमिकल्स, आईआईएफएल, एल्जी इक्विपमेंट्स, आईसीआईएल और यूनिकेम लैब के स्टॉक टॉप लूजर्स रहे. एनएसई पर आइशर मोटर्स, मारुती, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और एसबीआईएन सबसे ज्यादा लाभ में रहे. एनएसई पर टॉप लूजर्स टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, हिंडालको और यूपीएल रहे.

86 स्टॉक्स ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ

बुधवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान पर मार्केट की शुरुआत की थी. मगर, दिन में काफी हलचल दिखाई दी. लार्जकैप स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी ऊपर बंद हुए और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा गेन रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एसबीआई ने किया. उधर, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा नीचे गए. बीएसई पर मारुती सुजुकी, सीजी पावर, सफायर फूड्स समेत 86 स्टॉक्स ने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ जबकि हिन्दुस्तान यूनिलिवर, बाटा इंडिया, जी एंटरटेनमेंट और वेदांत फैशन समेत 79 स्टॉक्स ने इंट्राडे ट्रेड में अपना 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर छुआ.

फेड रिजर्व टाल सकता है ब्याज दरों पर फैसला 

जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में उछाल और ग्लोबल माहौल के चलते भारतीय स्टॉक मार्केट में सुधार हुआ है. एफआईआई और डीआईआई इनफ्लो के चलते भी भारतीय बाजारों पर अच्छा असर पड़ा है. बाजार को पूरी उम्मीद है कि जून में अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा. इसे आगे के लिए टाला जा सकता है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक का प्रदर्शन अभी भी थोड़ा सुस्त रह सकता है.

ये भी पढ़ें 

Income Tax Department: गुड फ्राइडे का लॉन्ग वीकेंड हुआ कैंसिल, शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे ऑफिस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *