Microsoft Copilot Pro vs ChatGPT Plus: किसका सब्सक्रिप्शन लेना आपके लिए रहेगा बेस्ट?

[ad_1]

 Copilot Pro vs ChatGPT Plus: माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने कोपायलट AI का प्रो वर्जन लॉन्च किया है. पहले कंपनी ने इसे इंटरप्राइजेज के लिए जारी किया था जो अब आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो गया है.  कोपायलट प्रो ओपन एआई के चैट जीपीटी प्लस की तरह ही है जिसमें यूजर्स को फास्ट रिस्पॉन्स और लेटेस्ट मॉडेल्स का एक्सेस मिलता है जैसे जीपीटी-4, जीपीटी टर्बो-4.

दोनों का भारत में इतना है चार्ज 

भारत में माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट प्रो का चार्ज लगभग 2,000 रुपये है जबकि ओपन एआई के चैट जीपीटी प्लस का चार्ज 1,950 रुपये है. दोनों ही मॉडल्स यूज करने में लगभग एक तरह का ही रिस्पॉन्स देते हैं. यानि रिस्पॉन्स स्पीड और फीचर्स लगभग एक जैसे हैं. हालांकि कुछ अंतर जरूर है.

ये है अंतर

चैट जीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को GPTs का फायदा मिलता है. करीब 3 मिलियन से भी ज्यादा कस्टम जीपीटी, GPTs स्टोर पर लिस्टेड हैं. यूजर्स अपने काम के हिसाब से कोई भी इनमें से यूज कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट प्रो में फिलहाल के लिए GPTs का सपोर्ट नहीं है. हालांकि लॉन्च के समय कंपनी ने जल्द इसमें ये फीचर देने की बात कही है.

कोपायलट प्रो के साथ है ये फायदा 

ऐसे कोपायलट प्रो यूजर्स जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट 365 को सब्सक्राइबर किया है उन्हें कई ऐप्स में AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. एमएस वर्ड, Excel, पीपीटी, आउटलुक, वन नोट आदि में यूजर्स AI की मदद लेकर अपने काम को आसनी से पूरा कर पाएंगे. AI की मदद लेकर आप एक प्रांप्ट से पीपीटी, लेंदी वर्ड डॉक्यूमेंट को समराइज और आउटलुक में ईमेल लिख पाएंगे. चैट जीपीटी प्लस में ये फायदा यूजर्स को नहीं मिलता.

दोनों ही मॉडल में आपको फोटो जनरेट करने के लिए DALL-E का सपोर्ट मिलता है और यूजर्स एक दिन में 100 फोटोज एआई की मदद से जनरेट कर सकते हैं. 

क्या है बेस्ट?

माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट प्रो कंपनियों, इंटरप्राइजेज आदि के लिए बेस्ट है क्योकि इससे उनका कई काम आसान हो जाएगा. वहीं, चैट जीपीटी प्लस डेवलपर्स, इंडिविजुअल आदि के लिए बढ़िया है. आप अपने काम के हिसाब से बेस्ट चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर आप मत करना ऐसी गलती, बाजार में चल रहा ये नए तरह का स्कैम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *