[ad_1]
गूगल मैप्स के जरिए आज हम कहीं भी बिना परेशानी के ट्रेवल कर सकते हैं. शहरों की तंग गलियों से लेकर गांव की खराब सड़कों और नेशनल हाईवे तक, सारा डेटा इस ऐप में मौजूद है और ये हमारे काम-काज को आसान बना देता है. इस बीच, गूगल मैप्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी कुछ शानदार फीचर्स इसमें ऐड करने वाली है. दरअसल, कई बार होता ये है कि जब हम किसी नई लोकेशन पर जा रहे होते हैं तो हमें एड्रेस समझ नहीं आता. ऐसे में फिर हम आसपास के लोगों से कोई लैंडमार्क या जानी-मानी जगह का नाम पूछते हैं ताकि लोकेशन तक पहुंच पाएं. इस परेशानी को खत्म करने के लिए गूगल ‘एड्रेस डिस्क्रिप्शन’ नाम का फीचर ऐप में जोड़ने वाला है.
इसकी मदद से जब आपको कोई पिन की हुई लोकेशन शेयर करेगा तो जैसे ही आप इसे ऐप में खोलेंगे तो कंपनी आपको एड्रेस के आसपास की 5 लैंडमार्क और जानी-मानी जगह की जानकारी दिखाएगी. इससे फायदा ये होगा कि आपको अनफैमिलियर लोकेशन को लोकेट करने में परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. कंपनी ने कहा कि ये फीचर अगले साल से यूजर्स को मैप में मिलने लगेगा.
मिलेगा लेंस का सपोर्ट
कंपनी ने पिछले साल गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू का फीचर दिया था. इसकी मदद से आप किसी भी लोकेशन को लाइव देख सकते हैं कि ये कैसी दिखती है और आसपास क्या कुछ है. अब कंपनी मैप्स में लेंस का सपोर्ट देने जा रही है जिसके जरिए जब आप किसी स्ट्रीट व्यू को देखेंगे तो आप अलग-अलग जगह पर क्लिक कर वहां क्या मौजूद है ये जान पाएंगे. कंपनी इस फीचर को जनवरी 2024 से भारत के 15 शहरों में शुरू करेगी और धीरे-धीरे इसे एक्सपेंड किया जाएगा.
पैदल चलने वाले लोगों के लिए आ रहा ये फीचर
अगर आपको चलना पसंद है तो कंपनी ‘लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन’ फीचर भारत में ला रही है. इस फीचर की मदद से जैसे-जैसे आप किसी रोड पर चलेंगे तो गूगल मैप्स आपको किधर जाना है इसकी जानकारी एरो मार्क के जरिए देगा. यानि ये आपको वॉकिंग में नेविगेट करेगा. आपका फोन तब वाइब्रेट करेगा जब आपको लेफ्ट या राइट मुड़ना होगा, साथ ही जब आप लोकेशन पर पहुंच जाएंगे तो तब भी ये वाइब्रेट कर आपको जानकारी देगा. ये फीचर भारत के 3,000 शहरों से शुरू होगा और पहले एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
120 वॉट की चार्जिंग और DSLR जैसे कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगी Vivo X100 सीरीज, इतनी हो सकती है कीमत
[ad_2]
Source link