5,000 रुपयों के बजट में लेना चाहते हैं एक अच्छी स्मार्टवॉच? ये रहे 4 बेस्ट ऑप्शन, ChatGPT का भी मिलेगा सपोर्ट 

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">स्मार्टवॉच पहले सिर्फ ज्यादा पैसों वाले लोग पहनते थे क्योकि तब ये काफी महंगी हुआ करती थी और कुछ ही कंपनियां इन्हें बनाती थी. इनमें से एक एप्पल भी है. एप्पल की स्मार्टवॉच आज भी आम यूजर के लिए काफी महंगी है. हालांकि समय के साथ बाजार में कई स्मार्टवॉच ब्रांड आए और आज इनका तांता लग चुका है. आज बाजार में महज 500 रुपयों से लेकर 50,000 रुपये तक की स्मार्टवॉच मौजूद हैं. ज्यादा ऑप्शन होने की वजह से हमें कन्फ्यूजन भी होती है. कई बार हम इसी के चलते गलत सामान घर ले आते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसा आपके साथ न हो इसलिए हम इस लेख में आपको 4 बेहतरीन स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं. इनमें आपको बढ़िया फीचर्स कम दाम में मिल जाते हैं.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>4 बेस्ट ऑप्शन&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><strong>CrossBeats Nexus</strong>: इसमें आपको 2.01 इंच की अमोलेड डिस्प्ले 700 निट्स के ब्राइटनेस के साथ मिलती है. आप इस घडी में ओपन एआई के चैट जीपीटी को भी यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको iPhone की तरह डायनामिक आइलैंड फीचर भी मिलता है. साथ ही इन ऐप GPS, E-book, ब्लूटूथ कॉलिंग, एआई पॉवर्ड हेल्थ ट्रैकर और एक लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिलती है. स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://m.media-amazon.com/images/I/71-NhNiH4DL._SL1500_.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Noise Biggest Launch Pro 5</strong> : इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है. इसमें 1.85 इंच की अमोलेड डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, DIY वॉच फेसस, 100 स्पोर्ट्स मोड और एक क्राउन साइड में मिलता है जिससे आप घडी को ऑपरेट कर सकते हैं. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Fire-Boltt Infinity Luxe Vivid:</strong> इसमें आपको 1.6 इंच की एचडी राउंड डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, वायरलेस ईयरबड्स कनेक्ट, 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, 110 इन-बिल्ट वॉच फेसस, 4GB इंटरनल स्टोरेज और वॉइस अस्सिटेंस का ससपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,850 रुपये है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://m.media-amazon.com/images/I/71pH8-9dIJL._SL1500_.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Huawei Band 7 Smartwatch</strong>: इसमें आपको 1.47 इंच की डिस्प्ले, फिटनेस ट्रैकर, स्लिम बेजल-लेस डिजाइन, 2 हफ्ते तक का बैटरी लाइफ, 96 वर्कआउट मोड और SpO2 ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटर क साथ स्लीप ट्रैकिंग भी मिलती है. इसकी कीमत 4,499 रुपये है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ध्यान दें, फिलहाल इन सभी स्मार्टवॉच को अमेजन पर सस्ते में बेचा जा रहा है. आप अभी हजारों की बचत इनमें कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p>
<p class="abp-article-title"><strong><a title="साइबर अपराधियों के हाथ लगे 2600 करोड़ रिकॉर्ड, इन ऐप्स का डेटा हुआ लीक, कहीं आप तो नहीं करते यूज?" href="https://www.abplive.com/technology/26-billion-data-records-have-been-leaked-online-researchers-referred-this-as-mother-of-all-breaches-2594387" target="_blank" rel="noopener">साइबर अपराधियों के हाथ लगे 2600 करोड़ रिकॉर्ड, इन ऐप्स का डेटा हुआ लीक, कहीं आप तो नहीं करते यूज?</a></strong>&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *