24 GB रैम और 1TB स्टोरेज स्पेस के साथ वनप्लस ने लॉन्च किया ये कमाल का फोन, जानिए कीमत

[ad_1]

Oneplus Ace 2 Pro Launched: वनप्लस ने चीन में OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें 24GB रैम और 1TB स्टोरेज स्पेस मिलता है. ये कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 24GB रैम दी गई है. हालांकि ये फोन सिर्फ चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हुआ है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने कहा कि ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें सबसे ज्यादा रैम दी गई है. इसकी मदद से यूजर्स गेमिंग और मल्टीटास्किंग आसानी से कर पाएंगे और फोन की परफॉरमेंस भी बेहतर होगी.

फोन दिखने में Oneplus 11 और 11R की तरह लगता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि इसमें हैसलब्लैड कैमरा नहीं मिलता. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है. OnePlus Ace 2 Pro में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोन में 6.74 इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है.

ग्लोबली इस नाम से लॉन्च हो सकता है फोन 

वनप्लस Ace 2 Pro को Oneplus 11T नाम से ग्लोबली लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 150 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. ये स्मार्टफोन वायरलेस चर्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है. प्राइस की बात करें तो OnePlus Ace 2 Pro को कंपनी ने 3,999 युआन यानि लगभग 46,079 रुपये में लॉन्च किया है. भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है.

23 अगस्त को Realme लॉन्च करेगी 2 स्मार्टफोन 

हालांकि रियल मी 23 अगस्त को भारत में 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसमें एक Realme 11 और दूसरा Realme 11x 5G है. दोनों फोन में 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ और MediaTek Dimensity 6100+ SoC का सपोर्ट मिल सकता है. बेस वेरिएंट में 108MP का कैमरा और Realme 11x 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.  

यह भी पढे़ं

WhatsApp में फोटो शेयरिंग हुआ और बेहतर, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर      

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *