हल्की गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 63,830 के नीचे ओपन, निफ्टी की 19 हजार के ऊपर शुरुआत

[ad_1]

Stock Market Opening: घरेलू बाजार के लिए आज संकेत ज्यादा उत्साहजनक नहीं हैं और शेयर बाजार गिरावट के दायरे में ही ओपन हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ओपन हो पाए हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज भी सपोर्ट के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बैंक निफ्टी भी 125 अंक नीचे कारोबार कर रहा है और 42,750 के लेवल के नीचे आ गया है.

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

आज के कारोबार में बाजार में हल्की गिरावट के साथ ही ओपनिंग देखने को मिली है. बीएसई का सेंसेक्स 45.06 अंक की गिरावट के साथ 63,829 के लेवल पर कारोबार खुला है. एनएसई का निफ्टी केवल 15.55 अंक फिसलकर 19,064 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखा पाया है.

बाजार की शुरुआत में कैसे दिखे बीएसई के लेवल

मार्केट ओपनिंग में एडवांस डेक्लाइन रेश्यो देखें तो शुरुआती ट्रेड में 1696 शेयरों में गिरावट थी और 922 शेयरों मे तेजी का माहौल था. 111 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा गया जबकि 6 शेयरों मे कमजोरी के साथ कारोबार बना हुआ था. 

सेक्टोरल इंडेक्स का जानें हाल

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट हावी दिख रही है. तेजी की बात करें तो 1.26 फीसदी की ऊंचाई रियल्टी स्टॉक्स में बनी हुई है. ऑटो सेक्टर के शेयर 0.30 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की तस्वीर

सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी है और 10 शेयरों में गिरावट हावी है. टॉप गेनर्स में बीपीसीएल 2.09 फीसदी चढ़ा है और बजाज ऑटो 1.77 फीसदी ऊपर बना हुआ है. हीरो मोटोकॉर्प 1.64 फीसदी और ओएनजीसी के स्टॉक्स 1.10 फीसदी की बढ़त पर हैं. विप्रो 0.65 फीसदी और टाटा मोटर्स 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ हरे निशान में बने हुए हैं. टाटा कंज्यूमर्स 0.57 फीसदी उछाल दिखा रहा है.

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर

जेएसडब्ल्यू स्टील 1.79 फीसदी टूटा है और भारती एयरटेल 0.50 फीसदी नीचे है. एक्सिस बैंक 0.54 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.49 फीसदी और पावरग्रिड 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में नजर आ रहे हैं. एशियन पेंट्स के स्टॉक्स 0.42 की गिरावट दर्शा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

ATF Prices Reduced: हवाई ईंधन के दाम में जोरदार कटौती, एटीएफ सस्ता होने से त्योहारों पर एयर टिकट सस्ते होने की उम्मीद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *