स्टॉक मार्केट में दबाव, सेंसेक्स 65800 के नीचे फिसला, निफ्टी 19580 के ऊपर खुला


Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में आज सेंसेक्स तो गिरावट पर ही खुला है और निफ्टी बमुश्किल हरे निशान पर खुल पाया है. बैंक, मीडिया, मेटल, रियलटी शेयरों की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है. ग्लोबल बाजारों से भी भारतीय बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिल पाया है और घरेलू निवेशकों का सेंटीमेंट भी कुछ खास नहीं दिख रहा है जिससे बाजार ऊपर नहीं जा पा रहा है. निफ्टी की शुरुआत भले ही हरे निशान में हो गई थी पर ओपनिंग के तुरंत बाद ये लाल निशान में फिसल गया था.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

आज बाजार की ओपनिंग मिलेजुले संकेतों के साथ हुई है और सेंसेक्स जहां लाल निशान में खुला है, वहीं एनएसई का निफ्टी नाममात्र की तेजी के साथ हरे निशान में खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 36.07 अंक गिरकर 65,744.19 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 6.30 अंक की तेजी के साथ 19,581.20 के लेवल पर खुला है.

ओपनिंग के समय एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो कैसा रहा

एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो देखें तो चढ़ने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा है और 1200 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. वहीं करीब 250 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके टॉप गेनर्स में आज ज्यादा तेजी का माहौल नहीं है और शेयरों में 0.58-0.02 फीसदी के बीच की ही बढ़त दर्ज की जा रही है.

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी के शेयरों को देखें तो 50 में से 21 शेयरों में मजबूती के साथ हरे निशान पर कारोबार देखा जा रहा है और 30 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सबसे ज्यादा सिप्ला का शेयर चढ़ा है और 1.32 फीसदी की तेजी पर बना हुआ है.

सेक्टरवार क्या है आज तस्वीर 

आज के बाजार में बैंक, ऑटो, मीडिया, मेटल और रियलटी शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और पीएसयू बैंक के साथ साथ प्राइवेट बैंक के शेयरों में भी कमजोरी के साथ ट्रेडिंग चल रही है. इसके साथ ही बढ़ने वाले सेक्टर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा 0.71 फीसदी का उछाल ऑयल एंड गैस शेयरों में देखा जा रहा है. इसके बाद फार्मा शेयर 0.52 फीसदी ऊपर हैं और हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.34 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.24 फीसदी का उछाल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

Cement  Prices Hike: सीमेंट कंपनियों ने सितंबर में इतने बढ़ा दिए दाम, घर बनवाना हुआ महंगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *