सिर्फ 8 दिन बाद लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज, कीमत, स्पेक्स और डिजाइन, सबकुछ यहां जानिए

[ad_1]

iPhone 15 Series Launch: आज से 8 दिन बाद एप्पल ग्लोबली iPhone 15 सीरीज लॉन्च करेगी. कंपनी ने लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. ये सीरीज 12 सितंबर रात 10:30 बजे लॉन्च होगी. लॉन्चिंग इवेंट को आप घर बैठे एप्पल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. लॉन्च से पहले एप्पल के अपकमिंग सीरीज को लेकर लीक्स सामने आ चुके हैं. जानिए फोन में आपको क्या कुछ मिलेगा और नई सीरीज का डिजाइन कैसा होगा.

कीमत 

एप्पल iPhone 15 को भारत में 80,000 रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकता है. वहीं प्रो मॉडल की कीमत 1,40,000 रुपये से शुरू हो सकती है. इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आने वाली है. इस वजह से फोन की कीमत भी पहले की तुलना में बढ़ सकती है. लीक्स में ये भी दावा किया गया है कि iPhone 15 Pro Max को कंपनी 1,299 डॉलर में पेश कर सकती है जो पिछले साल के मॉडल की तुलना में (1,099 डॉलर ) अधिक है. भारत में एप्पल 1,59,900 रुपये में नए प्रो मैक्स मॉडल की घोषणा कर सकता है.

डिजाइन 

इस बार iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में इनोवेटिव डायनेमिक आइलैंड नॉच होगा जो अब तक केवल प्रो वेरिएंट तक सीमित था. इसके अलावा फोन में  यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलेगा. कहा जा रहा है कि इस बार iPhone 15 Pro में iPhone 14 Pro की तुलना में पतले बेजेल्स होंगे.

स्पेक्स 

लीक्स के मुताबिक, स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स में 6.1इंच की डिस्प्ले मिलेगी जबकि Plus और Pro Max मॉडल में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है. iPhone 15 Pro और Pro Max में नए A17 चिपसेट का उपयोग किया जाएगा. इसके बारे में कहा जाता है कि ये 3-नैनोमीटर प्रक्रिया पर पहली A-सीरीज़ Apple चिप है. अन्य दो मॉडलों में पिछले साल की तरह A16 चिप मिलने की उम्मीद है. फोटोग्राफी के लिए 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में 48MP का कैमरा मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, प्रो मैक्स वैरिएंट में 5 से 6x तक ऑप्टिकल ज़ूम के लिए पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है, जबकि iPhone 15 Pro में ये सुविधा नहीं मिलेगी. इसमें iPhone 14 Pro Max की तरह 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिल सकता है.

इसके अलावा बैटरी के मामले में भी कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में कुछ अपग्रेड दिए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी प्रो मॉडल्स में 35 वॉट का फास्ट चार्जिंग दे सकती है.

इस महीने Honor लॉन्च करेगी अपना नया फोन 

करीब 3 साल बाद चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Honor भारत में कमबैक कर रही है. कंपनी Honor 90 को जल्द लॉन्च कर सकती है. इस फोन को माधव शेठ की अगुवाई में लॉन्च किया जाएगा. फोन में 200MP का कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी, Snapdragon 7 Gen 1 चिसपेट और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. मोबाइल फोन की कीमत 35,000 रुपये के आस-पास रह सकती है.

यह भी पढ़ें:

बजट अगर सिर्फ 15,000 है तो ये 5G फोन आपके लिए हैं बेस्ट ऑप्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *