सावधान! गूगल ड्राइव से गायब हो रहा है डाटा, कंपनी ने शुरू की इसकी जांच

[ad_1]

Google Drive : कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव में से फाइल गायब होने की शिकायत की है, जिसके बाद गूगल ने इसकी जांच करना शुरू कर दी है. दरअसल कई यूजर्स ने दावा किया है कि उन्होंने गूगल ड्राइव में अपने कई जरूरी फाइल सेव की थी, जो क्लाउ सर्विस में से डिस्पेयर हो गई हैं. अगर आप भी गूगल ड्राइव में अपना डेटा सुरक्षित रखते हैं, तो आपको इसकी एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए.  

गूगल ने इन शिकायत की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को गूगल कम्यूनिटी सपोर्ट पर इस थ्रेड की जानकारी दी है. साथ ही यूजर्स को गूगल ने जानकारी दी है कि कंपनी ने इसकी जांच करना शुरू कर दी है. वहीं गूगल ने साफ किया है कि यू इश्यू कुछ ही यूजर्स ने फेस किया है जो कि गूगल ड्राइव के 84.0.0.0 से 84.0.4.0. वर्जन में आया है. 

गूगल ड्राइव यूजर्स ने कही ये बात

एक यूजर ने अपनी शिकायत में गूगल कम्यूनिटी सपोर्ट पर लिखा कि, उनका मई से अब तक का गूगल ड्राइव पर मौजूद पूरा डाटा गायब हो गया है. यूजर ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका डेटा गूगल ड्राइव में से अचानक  डिसपीयर हो गया और गूगल ड्राइव मई 2023 की कंडीशन में पहुंच गई. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि इस दौरान उन्होंने जो डाटा और फोल्डर डेवलप किए थे वे सभी डिसपीयर हो गए हैं. 

गूगल ड्राइव यूजर के अनुसार उसने गूगल सपोर्ट टीम की गाइडेंस पर डेटा को रिकवर करने की कोशिश भी की, जिसमें उसने DriveFS फोल्डर का बैकअप लेने की कोशिश की, लेकिन डेटा रिकवर नहीं हो सका. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा की गूगल सपोर्ट टीम डिलीट हुई फाइलों को सर्च करने में नाकामयाब रही. साथ ही गूगल ने उनसे ड्राइव डायग्नोस्टिक डेटा के निर्यात का अनुरोध किया है.

गूगल ड्राइव टीम ने पोस्ट की वॉर्निंग

गूगल की ड्राइव टीम ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि यूजर्स डिस्कनेक्ट अकाउंट पर क्लिक न करें. साथ ही गूगल ने Google Chrome और दूसरे ब्राउजर्स पर सर्च के दौरान थर्ड पार्टी कुकीज से डेटा चोरी होने की प्रक्रिया को रोकने का काम शुरू कर दिया है. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

यह भी पढ़ें : 

Airtel vs Jio Plan : फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड डेटा और भी बहुत कुछ; जानें डिटेल्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *