सावधान! आपका 86 प्रतिशत डेटा थर्ड पार्टी को शेयर करते हैं FB, Insta और Threads, पढ़िए रिपोर्ट

[ad_1]

मेटा के सोशल मीडिया ऐप्स लोगों का पर्सनल डाटा प्लेटफार्म से थर्ड पार्टी के साथ शेयर कर रहे हैं. ऐसा द मनी मोंगर्स की रिपोर्ट में कहा गया है. स्टडी के मुताबिक, मेटा का थ्रेड्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर 86% पर्सनल डेटा प्लेटफार्म से थर्ड पार्टी के साथ शेयर करते हैं और फिर इस आधार पर लोगों को टारगेट किया जाता है. ये स्टडी मनी मोंगर्स के द्वारा एप्पल ऐप स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए 100 ऐप्स पर की गई थी.

द मनी मोंगर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा का थ्रेड्स ऐप, जिसे कंपनी ने ट्विटर का अल्टरनेटिव बताया है, वह ट्विटर के मुकाबले 72% ज्यादा पर्सनल डाटा को कलेक्ट करता है. स्टडी में 5 ऐसे ऐप्स भी बताए गए जो यूजर्स का सबसे डाटा इकट्ठा कर रहे हैं, इसमें थ्रेड्स ,इंस्टाग्राम, फेसबुक, मैसेंजर और लिंकडइन शामिल है. ये सभी ऐप्स 82% डाटा थर्ड पार्टी के साथ शेयर कर रहे हैं.

मेटा ने  थ्रेड्स ऐप को जुलाई में लॉन्च किया था. एक हफ्ते के भीतर इस ऐप ने 100 मिलियन का ट्रैफिक पार कर लिया था. हालांकि बाद में इसका यूजरबेस 80% तक काम हो गया. अब कंपनी ग्राहकों को वापस लाने के लिए प्लेटफार्म पर नए-नए फीचर्स दे रही है.

10 में से 7 ऐप्स कलेक्ट कर रही डेटा

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है इन सभी ऐप में से 51% ऐप्स यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी के साथ शेयर करती है जबकि 72% डाटा कंपनी अपने खुद के फायदे के लिए रखती है. साथ ही हर 10 ऐप्स में से 7 ऐप्लिकेशन यूजर्स के डाटा को कलेक्ट करती हैं. यहां तक की 64% ऐप्स ऐसी हैं जो यूजर्स की पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे कि कॉन्टैक्ट नंबर आदि को थर्ड पार्टी के साथ शेयर करती हैं.

2 तरह से कलेक्ट होता है देता

द मनी मोंगर्स की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कैसे ये ऐप्स डाटा को एकत्रित करते हैं. एक iPhone डेवलपर मुख्य रूप से दो फॉर्मेट में डेटा को कलेक्ट करता है जिसमें थर्ड पार्टी एडवर्टाइजमेंट और मार्केटिंग शामिल है. ज्यादातर डेवलपर्स कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन को कलेक्ट करते हैं. इसी तरह यूजर्स की लोकेशन, कंटेंट, हेल्थ और फिटनेस समेत फाइनेंशियल जानकारी भी लोगों की इकट्ठा की जाती है.

यह भी पढ़ें:

Instagram लाने वाला है कई नए फीचर, मिलेगा दोस्तों के फोटो एड करने का ऑप्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *