सप्ताह के दूसरे दिन भी बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 300 अंक उछला; निफ्टी 20 हजार के पार 

[ad_1]

Stock Market Opening: सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 300 अंक या 0.46 फीसदी अप होकर 67,435 पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं निफ्टी 89.85 अंक या 0.45 फीसदी छलांग लगाकर 20,086 पर था. पीएसयू बैंक और बैंक निफ्टी में भी अच्छी उछाल आई है. 

कैसी रही घरेलू बाजार की शुरुआत

मंगलवार को सेंसेक्स 67,506.88 पर ओपन हुआ था, जिसमें 379.80 अंक या 0.57 फीसदी की तेजी रही. वहीं निफ्टी 113.80 अंक या 0.57 फीसदी उछाल के साथ 20,110.15 पर खुला. सप्ताह के दूसरे दिन आईटी, रीयल एस्टेट समेत ज्यादातर सेक्टरों में तेजी देखी गई. 
 

सेंसेक्स के 16 शेयरों में उछाल 

एल एंड टी के शेयरों ने 3.38 फीसदी की तेजी दिखाई है और 2992 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, सन फॉर्मा, आईसीआईसीआई बैंक, JSW स्टील, टीसीएस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, भारतीय एयरटेल, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील,  HDFC बैंक, आईटी कंपनी विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और बाजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल जारी है. 

वहीं 14 शेयरों में गिरावट देखी गई है. सबसे ज्यादा गिरावट मारुति के शेयर में 0.81 फीसदी की हुई है. साथ ही टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एसबीआईएन, बजाज बजाज फिनसर्व लिमिटेड, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एचसीएल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और हिंदूस्तान युनि​लीवर के शेयर्स भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

अच्छे परफॉर्म कर रहे ये सेक्टर 

हेल्थ केयर सेक्टर आज अच्छे उछाल पर है, जो 0.88 फीसदी चढ़कर 9,809.10 पर है, जबकि सबसे ज्यादा तेजी फॉर्मा सेक्टर में देखा गया है, जिसने 1.04 फीसदी की छलांग लगाई है और 15,468.75 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, मेटल, आईटी, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और रियल्टी सेक्टर में तेजी है. 

इन सेक्टरों में गिरावट 

ऑयल एंड गैस सेक्टर में 0.20 फीसदी की कमी आई है. वहीं कंज्यूमर, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में भी गिरावट हुई है. 

ये भी पढ़ें 

SBG Scheme: ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कैसे खरीदे सोना, मिलेगी एक्स्ट्रा छूट; जानिए प्रॉसेस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *